मकर संक्रांति पर खटीमा को बड़ी सौगात: सीएम धामी ने 11.27 करोड़ के महाराणा प्रताप बस स्टैंड का किया लोकार्पण - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 15, 2026
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

मकर संक्रांति पर खटीमा को बड़ी सौगात: सीएम धामी ने 11.27 करोड़ के महाराणा प्रताप बस स्टैंड का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज खटीमा में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए ₹33 करोड़ 36 लाख 49 हजार की कुल नौ विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इन योजनाओं में जिला विकास प्राधिकरण द्वारा ₹11 करोड़ 27 लाख 50 हजार की लागत से निर्मित अत्याधुनिक हाईटेक महाराणा प्रताप बस स्टेशन भी प्रमुख रूप से शामिल है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं। उन्होंने नानकमत्ता में बालाजी मंदिर के सौंदर्यीकरण, नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मदेव मंदिर लोहिया पुल खटीमा के सौंदर्यीकरण एवं पुनर्निर्माण, देवभूमि धर्मशाला में कक्ष, हॉल एवं सौंदर्यीकरण कार्य कराने की घोषणा की। इसके साथ ही सोनूखरी–किशनपुर–बरकीडांडी–कैथुला–टुकड़ी मार्ग पर हॉटमिक्स सड़क निर्माण कार्य भी किए जाने की बात कही।

मुख्यमंत्री ने हाईटेक महाराणा प्रताप बस स्टेशन के अलावा नगर पालिका के वार्ड संख्या 7 व 8 में ₹48.45 लाख की लागत से निर्मित पेयजल नलकूप, ओवरहेड टैंक एवं पाइपलाइन कार्यों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र में ₹490.21 लाख की लागत से राजस्व निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक आवासीय भवनों तथा ₹359.91 लाख की लागत से उपनिरीक्षकों के कार्यालय भवनों का लोकार्पण किया गया। खटीमा के ग्राम मझोला में झील से पॉलिगंज की ओर ₹225.62 लाख की लागत से नाला निर्माण कार्य का भी उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने खटीमा क्षेत्र में ₹499.65 लाख की लागत से 300 हैंडपंपों की स्थापना, ₹29.65 लाख की लागत से नवनिर्मित बस अड्डे में महाराणा प्रताप द्वार निर्माण, ₹24.50 लाख की लागत से हाईटेक शौचालय निर्माण तथा ₹95 लाख की लागत से थारू इंटर कॉलेज खटीमा के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मकर संक्रांति और घुघुतिया पर्व के पावन अवसर पर ₹11 करोड़ से अधिक की लागत से निर्मित हाईटेक बस स्टैंड का शुभारंभ पूरे क्षेत्र के लिए हर्ष और गर्व का विषय है। यह नया बस स्टैंड न केवल परिवहन व्यवस्था को अधिक सुगम और सुव्यवस्थित बनाएगा, बल्कि व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर सृजित कर क्षेत्रीय विकास को भी नई गति देगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खटीमा के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकास परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना के पुनः आरंभ से तराई क्षेत्र में पेयजल और सिंचाई की समस्या के समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। साथ ही, बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एम्स के सेटेलाइट सेंटर की स्थापना और खुरपिया में इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी के माध्यम से पूरे क्षेत्र के औद्योगिक विकास को गति देने का प्रयास किया जा रहा है।

इस अवसर पर सांसद श्री अजय भट्ट एवं पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा ने कहा कि महाराणा प्रताप बस अड्डा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। उन्होंने बस अड्डे का नाम वीर योद्धा महाराणा प्रताप के नाम पर रखने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यों और निर्णयों का देश के अन्य राज्य भी अनुसरण कर रहे हैं, जो उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है। मुख्यमंत्री प्रदेश और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, विधायक शिव अरोड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष खटीमा रामेश चंद्र जोशी, नगर पंचायत अध्यक्ष नानकमत्ता प्रेम सिंह टूरना, दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू, फरजाना बेगम, मंजीत सिंह, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, महामंत्री रमेश जोशी, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ पंत को मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाया

admin

उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट

admin

उत्तराखंड में हेलिकॉप्टर हादसों के बाद धामी सरकार ने कमेटी गठित की, 15 अगस्त तक सौंपेंगी की रिपोर्ट

admin

Leave a Comment