केरल के वायनाड जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक वाहन के खाई में गिर जाने से 9 लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसा वायनाड जिले के थलापुझा के पास वलाड-मननथावडी रोड पर हुआ। हादसे के पीड़ितों में अधिकतर महिलाएं थीं।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे वलाड-मननथावडी रोड पर यह दुर्घटना हुई। वाहन में कम से कम 12 लोग सवार थे। एक स्थानीय निवासी ने मीडिया को बताया कि जीप एक प्राइवेट चाय बागान में काम करने वाली महिलाओं को लेकर मक्कीमला लौट रही थी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में घायल लोगों को मननथावडी के एक अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनमें से 9 की मौत हो गई।
सांसद राहुल गांधी ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि वायनाड के मननथावाडी में कई चाय बागान श्रमिकों की जान लेने वाली दुखद जीप दुर्घटना से बहुत दुखी हूं। जिला अधिकारियों से बात की है और त्वरित प्रतिक्रिया का आग्रह किया है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।