उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिल्क्यारा सुरंग में 11 दिन से फंसे 41 मजदूर बुधवार देर रात या गुरुवार सुबह बाहर आ जाएंगे। टनल के एंट्री पॉइंट से अमेरिकी ऑगर मशीन करीब 50 मीटर तक 800 mm (करीब 32 इंच) का पाइप ड्रिल कर चुकी है। जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी से किसी भी वक्त गुड न्यूज आ सकती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी पहुंच गए हैं। रात में मुख्यमंत्री उत्तरकाशी-यमुनोत्री मार्ग पर स्थित सिल्कयारा टनल में चल रहे राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेंगे। वे यहां मातली में ही रात्रि प्रवास करेंगे। फिर जिस समय भी मजदूर बाहर आएंगे
सीएम उनके वहीं मिलेंगे। अगले दो घंटे में हो सकता है कि पाइप सुरंग से आरपार हो जाए। जिसके बाद सुरंग में 11 दिनों से फंसे हुए 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। बाहर निकालने के बाद तुरंत ही सभी मजदूरों को सीधे चिन्यालीसौड़ ले जाया जाएगा, जिसकी तैयारी की जा रही है। उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग से निकाले जाने के बाद फंसे श्रमिकों की चिकित्सा जांच और देखभाल के लिए चिन्यालीसौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 41 बिस्तरों वाला अस्पताल तैयार किया गया है। इसका वीडियो सामने आया है।