Rajya sabha: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल इसी महीने 25 मई को खत्म हो रहा है। रिटायरमेंट होने से पहले मोदी सरकार ने राष्ट्रपति के पास चार दिग्गज हस्तियों को राज्यसभा सांसद बनाने के लिए अनुशंसा भेजी है। देश की दिग्गज उड़न परी (एथलीट) पीटी ऊषा, साउथ के जाने-माने संगीतकार इलैयाराजा, वीरेंद्र हेगड़े और वी. विजयेंद्र प्रसाद को भी राज्यसभा भेजा जा रहा है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। पीएम मोदी ने पीटी उषा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पीटी ऊषा को खेलों में उनकी उपलब्धियों को व्यापक रूप से जाना जाता है, लेकिन पिछले कई वर्षों में नवोदित एथलीटों का मार्गदर्शन करने के लिए उनका काम उतना ही सराहनीय है. उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने पर बधाई। बता दें कि पीटी ऊषा केरल केरल से आती हैं।