अभी तक आपने सुना होगा पुलिस चौकी और थानों पर महिला और पुरुष रिपोर्ट दर्ज कराने जाते हैं। लेकिन देश में एक पहला ऐसा मामला आया है जब एक छोटा 3 साल का बच्चा पुलिस चौकी में अपनी मां के खिलाफ शिकायत (रिपोर्ट दर्ज) कराने पहुंचा। यह मामला मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में स्थित एक पुलिस चौकी का है। इस पुलिस चौकी में महिला दरोगा प्रभारी हैं। इस बच्चे को अपनी मां से शिकायत थी कि वह उसकी चॉकलेट चोरी कर लेती है। बच्चे ने पुलिस से कहा कि मम्मी को जेल में डाल दे। वो मुझे मारती हैं। पुलिस ने बच्चे की शिकायत कागज पर लिखी। महिला चौकी प्रभारी ने बच्चे की शिकायत दर्ज कर ली है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। बॉलीवुड डायरेक्टर, लेखक गीतकार गुलजार ने भी यह वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
next post