विपक्ष के 21 सांसद दो दिवसीय दौरे पर विमान से मणिपुर हुए रवाना - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 21, 2026
Daily Lok Manch
Recent राजनीतिक राष्ट्रीय

विपक्ष के 21 सांसद दो दिवसीय दौरे पर विमान से मणिपुर हुए रवाना

इंडिया गठबंधन के 21 सांसद आज दिल्ली से मणिपुर की की राजधानी इंफाल के लिए विमान से रवाना हो गए। यह सभी सांसद दो दिवसीय दौरे पर मणिपुर गए हैं। राज्य में हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों और राहत शिविर में जाएंगे।दोनों सदनों के 21 सदस्यीय विपक्षी प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, के सुरेश और फूलो देवी नेताम, जदयू के राजीव रंजन ललन सिंह, तृणमूल कांग्रेस से सुष्मिता देव, डीएमके से कनिमोझी, सीपीआई के संतोष कुमार, सीपीआई (एम) से एए रहीम, राजद के मनोज कुमार झा, सपा के जावेद अली खान, झामुमो की महुआ माजी, एनसीपी के पीपी मोहम्मद फैजल, जेडीयू के अनिल प्रसाद हेगड़े, आईयूएमएल के ईटी मोहम्मद बशीर, आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन, आप के सुशील गुप्ता, शिवसेना (यूबीटी) के अरविंद सावंत, वीसीके के डी रविकुमार, वीसीके के थिरु थोल थिरुमावलवन और आरएलडी के जयंत सिंह शामिल हैं। ये सभी नेता दो दिन मणिपुर में रहेंगे। बता दें कि राज्य में 3 मई से कुकी और मैतेई समुदायों के बीच जारी हिंसा अब सुरक्षाबलों की ओर मुड़ गई है। बीते 24 घटों में बिष्णुपुर और चुराचांदपुर जिलों में सुरक्षाबलों और हमलावरों के बीच कई जगह मुठभेड़ हुई। मणिपुर हिंसा में अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पश्चिम बंगाल में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन के सांसदों का दिखावा है जो मणिपुर गए हैं। विपक्ष और उसके सहयोगी कभी मणिपुर का नाम तक नहीं लेते थे, जब वो सरकार में थे। उन्होंने कहा कि सभी सांसद जब मणिपुर से वापस आएंगे, तो मैं कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी से उन्हें पश्चिम बंगाल लाने का अनुरोध करूंगा। 

Related posts

दर्दनाक हादसा : बिहार के वैशाली में बेकाबू ट्रक ने 12 लोगों की ली जान, राष्ट्रपति, पीएम और सीएम ने घटना पर जताया गहरा शोक

admin

3 सितंबर, रविवार का पंचांग और राशिफल

admin


Vice president Jagdeep Dhankar resign : संवैधानिक पद की “ऊंची कुर्सी” अचानक खाली हो गई

admin

Leave a Comment