विपक्ष के 21 सांसद दो दिवसीय दौरे पर विमान से मणिपुर हुए रवाना - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 3, 2025
Daily Lok Manch
Recent राजनीतिक राष्ट्रीय

विपक्ष के 21 सांसद दो दिवसीय दौरे पर विमान से मणिपुर हुए रवाना

इंडिया गठबंधन के 21 सांसद आज दिल्ली से मणिपुर की की राजधानी इंफाल के लिए विमान से रवाना हो गए। यह सभी सांसद दो दिवसीय दौरे पर मणिपुर गए हैं। राज्य में हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों और राहत शिविर में जाएंगे।दोनों सदनों के 21 सदस्यीय विपक्षी प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, के सुरेश और फूलो देवी नेताम, जदयू के राजीव रंजन ललन सिंह, तृणमूल कांग्रेस से सुष्मिता देव, डीएमके से कनिमोझी, सीपीआई के संतोष कुमार, सीपीआई (एम) से एए रहीम, राजद के मनोज कुमार झा, सपा के जावेद अली खान, झामुमो की महुआ माजी, एनसीपी के पीपी मोहम्मद फैजल, जेडीयू के अनिल प्रसाद हेगड़े, आईयूएमएल के ईटी मोहम्मद बशीर, आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन, आप के सुशील गुप्ता, शिवसेना (यूबीटी) के अरविंद सावंत, वीसीके के डी रविकुमार, वीसीके के थिरु थोल थिरुमावलवन और आरएलडी के जयंत सिंह शामिल हैं। ये सभी नेता दो दिन मणिपुर में रहेंगे। बता दें कि राज्य में 3 मई से कुकी और मैतेई समुदायों के बीच जारी हिंसा अब सुरक्षाबलों की ओर मुड़ गई है। बीते 24 घटों में बिष्णुपुर और चुराचांदपुर जिलों में सुरक्षाबलों और हमलावरों के बीच कई जगह मुठभेड़ हुई। मणिपुर हिंसा में अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पश्चिम बंगाल में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन के सांसदों का दिखावा है जो मणिपुर गए हैं। विपक्ष और उसके सहयोगी कभी मणिपुर का नाम तक नहीं लेते थे, जब वो सरकार में थे। उन्होंने कहा कि सभी सांसद जब मणिपुर से वापस आएंगे, तो मैं कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी से उन्हें पश्चिम बंगाल लाने का अनुरोध करूंगा। 

Related posts

Transfer: योगी सरकार ने प्रदेश के 3 आईएएस अफसरों के किए ट्रांसफर, एक डीएम भी बदले, यहां मिली इन्हें नई तैनाती, देखें शासनादेश

admin

Avatar The Way of water : बहुप्रतीक्षित फिल्म “अवतार 2” हुई रिलीज, समुद्र के अंदर दुनिया की अद्भुत और हैरतअंगेज कहानी, देखें वीडियो

admin

Padma Awards Ceremony ll : हिमाचल प्रदेश के नेकराम शर्मा को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया “पद्मश्री” पुरस्कार, सीएम सुखविंदर सिंह ने दी बधाई

admin

Leave a Comment