दिल्ली जहांगीरपुरी हनुमान जयंती पर शोभायात्रा के दौरान शनिवार शाम हिंसा मामले में पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। फायरिंग करने वाले अंसार, असलम, जाहिद, शहजाद, मुख्तियार, मोहम्मद अली, आमिर, अक्शर, नूर आलम, मोहम्मद जाकिर, अकरम, इम्तियाज, मोहमद अली समेत 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 2 नाबालिग आरोपियों को भी पकड़ा गया है। आरोपियों के कब्जे से 3 तमंचे और 5 तलवारें बरामद की गई हैं। आरोपियों को पुलिस ने पूछताछ के बाद रोहिणी कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी अंसार और असलम को पुलिस रिमांड में और अन्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं हिंसा की जांच अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच करेगी। मामले में दर्ज एफआईआर के मुताबिक शोभायात्रा शांति से चल रही थी। जामा मस्जिद के पास यात्रा पहुंची तो अंसार नाम का शख्स 4-5 लड़कों के साथ आया और शोभायात्रा में शामिल लोगों से बहस करने लगा, यहीं से बवाल शुरू हो गया था। एफआईआर में शोभायात्रा पर पथराव और फायरिंग का भी जिक्र किया गया है। वहीं पुलिस को हिंसा से जुड़े 100 वीडियो मिले हैं। वीडियो के जरिए उपद्रवियों की पहचान की कोशिश की जा रही है । बता दें कि शनिवार शाम को दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा में उपद्रवियों की फायरिंग और पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।