Uttarakhand उत्तराखंड में आयोजित कैबिनेट बैठक में 11 फैसलों को मंजूरी, सीएम धामी ने पहली योग नीति, नई औद्योगिक नीति पर लगाई मुहर, अब राज्य में 10 करोड़ रुपए तक विभागीय कार्यों को स्थानीय ठेकेदारों से कराया जाएगा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 22, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

Uttarakhand उत्तराखंड में आयोजित कैबिनेट बैठक में 11 फैसलों को मंजूरी, सीएम धामी ने पहली योग नीति, नई औद्योगिक नीति पर लगाई मुहर, अब राज्य में 10 करोड़ रुपए तक विभागीय कार्यों को स्थानीय ठेकेदारों से कराया जाएगा



उत्तराखंड की धामी सरकार ने आज, बुधवार 28 मई को राजधानी देहरादून के सचिवालय आयोजित कैबिनेट की बैठक में 11 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। इस कैबिनेट की अध्यक्षता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की।
महत्वपूर्ण बात यह रही कि उत्तराखंड में देश की पहली योग नीति को भी मंजूरी दी गई है। नई औद्योगिक नीति और स्वास्थ्य विभाग से संबंधित हैं। इसके अलावा अब स्थानीय ठेकेदारों को राज्य के बड़े प्रोजेक्ट्स भी दिए जा सकेंगे। योग नीति के जरिए उत्तराखंड के पांच क्षेत्रों को योग हक के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके अलावा कर्मचारी पेंशनों व उनके आश्रितों को गोल्डन कार्ड पर कैशलेस इलाज के लिए नई व्यवस्था को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। धामी कैबिनेट बैठक में प्रिक्योरमेंट नियमावली में भी संशोधन किया गया है। राज्य में 10 करोड़ रुपए तक के विभागीय कार्यों को स्थानीय ठेकेदार के माध्यम से कराया जाएगा। हर श्रेणी में काम करने वाले ठेकेदारों के काम करने की सीमा बढ़ाई गई है। लोगों और स्थानीय उत्पादों के प्रोत्साहन देने पर जोर दिया गया है। ई श्रेणी के पंजीकृत ठेकेदार और डी श्रेणी के पंजीकृत ठेकों की सीमा बधाई।  स्वयं सहायता समूहों को पांच लाख तक के कार्य दिए जा सकते हैं।


कैबिनेट की बैठक में इन महत्वपूर्ण फैसलों को भी मिली मंजूरी


औद्योगिक विकास: उत्तराखंड मेगा इंडस्ट्रियल की नई नीति मंजूर। इसमें उद्योगों को 4 श्रेणी में बंटा गया है। यह आगामी पांच साल के लिए होगी। 50 से 200 करोड़ की लार्ज- 50 स्थायी रोजगार पर 10% सब्सिडी मिलेगी। अल्ट्रा लार्ज की 200 से 500 करोड़ की योजना में 150 स्थायी रोजगार जरूरी। इसमें 15% सब्सिडी मिलेगी। मेगा की 500 से 1000 करोड़ की योजना में 300 स्थायी रोजगार जरूरी होंगे। अल्ट्रा मेगा की 1000 करोड़ से ऊपर की योजना होगी और इसमें 509 स्थायी रोजगार जरूरी होंगे।

एमएसएमई संबंधी बिंदु भी पास। लोवेस्ट टेंडर से 10 प्रतिशत अधिक तक एमएसएमई में डालना होगा तो उसे प्राथमिकता दी जाएगी।

प्रोक्योरमेंट नॉन कंसेलटेंसी वाले कामों में भी अनुमन्यता। पारदर्शी टेंडर के लिए सिक्योरिटी राशि की वजह से कागजी काम होता था। आने वाले समय में इसे ऑनलाइन किया जाएगा। टेंडर की सिक्योरिटी ऑनलाइन जमा करने के लिए बैंक से ईबीजी की सुविधा देंगे। टेंडर पर शिकायत पर कार्रवाई के लिए आइएफएमएस पोर्टल पर ग्रीवांस रिड्रेसल की व्यवस्था होगी। जेम्स का इस्तेमाल बढ़ेगा।

उत्तराखंड विष कब्जा एवं विक्रय नियमावली के तहत मिथाइल एल्कोहल को शामिल करने पर मंजूरी।
राजकीय विभाग अधीनस्थ लेखा संवर्ग नियमावली में लेखा संवर्ग के पूर्व की व्यवस्था जारी रहेगी।
राज्य बाल सुरक्षा संगठन की रिपोर्ट सदन में रखने पर मुहर।

उत्तराखंड सेवा क्षेत्र नीति 2024 मंजूर। जहां पहले से सेवा क्षेत्र वाले संस्थान हैं, वहां सब्सिडी नहीं मिलेगी। जहां नहीं हैं, वहीं सब्सिडी मिलेगी।

उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड के ढांचे में 11 पद सृजन को मंजूरी।

उत्तराखंड की योग नीति को मंजूरी। पांच नए योग हब स्थापित होंगे। पहाड़ी क्षेत्रों में 50% तक और मैदानी क्षेत्रों मे 25% तक सबसिडी दी जाएगी। योग को बढ़ावा देने के लिए संस्थान के योग शिक्षक को 250 रुपये की प्रतिपूर्ति दी जाएगी।

अटल आयुष्मान योजना, गोल्डन कार्ड के लिए 75 करोड़ का ऋण दिया जाएगा। इससे अस्पतालों को भुगतान होगा। सरकार एक नीति भी लाएगी, जिसके लिए हितधारकों से बात होगी।

देहरादून व हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में मरीजों के तीमारदारों के लिए एम्स ऋषिकेश की भांति किसी संस्था के माध्यम से उनके रहने खाने की व्यवस्था की जाएगी। जमीन भी उपलब्ध होगी। ये सुविधा बेहद सस्ती दरों पर मिलेगी।

Related posts

गौतम अडानी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, हिंडनबर्ग रिपोर्ट मामले में जांच कमेटी की गठित, यह छह सदस्य दो महीने में देंगे रिपोर्ट

admin

Khalistan Amrit pal Singh supporters Indian embassy Attack शर्मनाक हरकत : खालिस्तान समर्थकों ने लंदन में भारतीय उच्चायोग की बिल्डिंग में घुसकर तोड़फोड़ की, “तिरंगा” उतारा, पूरा देश गुस्से में, देखें वीडियो

admin

VIDEO विवाह में दे-दना-दन : दो बहनों की शादी में डीजे पर डांस करने को लेकर दोनों बारातियों के लोगों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, ईंट-पत्थरों से एक दूसरे पर ताबड़तोड़ प्रहार करने लगे, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment