मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश के आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। ट्रांसफर किए गए लिस्ट में 5 आईएएस और 7 पीसीएस अधिकारी हैं। इसके साथ मुख्यमंत्री कार्यालय में तीन नए विशेष सचिव भी नियुक्त किए गए हैं। जिसमें से दो आईएएस और एक पीसीएस को मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के तौर पर नियुक्ति हुई है। गोंडा जिले के मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी को विशेष सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है। वहीं ईशान प्रताप सिंह का भी तबादला कर दिया गया है उन्हें भी मुख्यमंत्री का विशेष सचिव का जिम्मा सौंपा गया है। इससे पहले ईशान प्रताप श्रावस्ती जिले के मुख्य विकास अधिकारी पद पर तैनात थे। सरकार ने जिन 7 पीसीएस अधिकारियों का तबादले में आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को यूपी अधिनस्थ सेवा चयन आयोग के जगह सीएम कार्यालय में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें–
भारत में इस कंपनी ने पहली बार की ऐसी अनूठी पहल, कर्मचारियों में खुशी का माहौल
https://dailylokmanch.com/this-company-has-taken-such-a-unique-initiative-for-the-first-time-in-india-the-atmosphere-of-happiness-among-the-employees/