जनपद उत्तरकाशी में लगातार वर्षा जारी है। वर्षा के कारण यमुनोत्री राष्ट्रीय मार्ग राना चट्टी सहित चार स्थानों पर अवरुद्ध है। राना चट्टी के पास राजमार्ग अवरुद्ध होने से करीब 300 तीर्थयात्री व अन्य ग्रामीण फंसे हुए हैं। राजमार्ग को सुचारू करने का कार्य चल रहा है। वहीं गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर धराली के पास खीर गंगा के उफान के कारण गंगोत्री की ओर फंसे करीब 3000 कांवड़ यात्रियों को बीआरओ की ट्रक और वैकल्पिक पुलिया के जरिए निकाला गया। खीरगंगा का उफान अभी भी कम नहीं हुआ है। इस स्थान पर बड़े वाहनों की आवाजाही तो हो रही है लेकिन दोपहिया वाहनों का संचालन पूरी तरह से अवरुद्ध है। इसके साथ ही गंगोत्री हाईवे गंगनानी, हेल्गु गाड़ के पास अवरुद्ध है।