यूपी के कुशीनगर में दर्दनाक हादसे से पूरे प्रदेश में शोक की लहर, पीएम मोदी, सीएम योगी ने जताया दुख - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 26, 2026
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश

यूपी के कुशीनगर में दर्दनाक हादसे से पूरे प्रदेश में शोक की लहर, पीएम मोदी, सीएम योगी ने जताया दुख

बुधवार देर रात उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक दर्दनाक हादसे से पूरे प्रदेश में मातम छा गया। एक शादी के दौरान दिल दहलाने वाला हादसा हुआ, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई। इनमें 9 बच्चियां शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, गांव में हल्दी रस्म के दौरान सभी महिलाएं कुएं की जाली पर बैठकर पूजा कर रही थीं तभी जाली टूट गई और सभी उसमें गिर गईं। चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोगों ने लोगों को कुएं से बाहर निकाला। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने 13 लोगों को मृत घोषित कर दिया। सभी की मौत की डूबने से होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे में मारी गई बच्चियों की उम्र 5 से 15 साल के बीच है। घटना को लेकर कुशीनगर के डीएम एस. राजलिंगम ने बताया है कि नौरंगिया टोला गांव में एक पुराना कुआं था, जो स्लैप से ढका था। पूजा-पाठ के दौरान बच्चे और महिलाएं उसके ऊपर बैठे हुए थे, इस दौरान स्लैप नीचे चला गया और मलबा उनके ऊपर गिर गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजन को 4 लाख रुपए आर्थिक सहायता दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि ये हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। हादसे के बाद प्रशासन ने मृतकों के परिवार के लिए 4-4 लाख मुआवजे का एलान किया है। वहीं दूसरी ओर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में कुएं में गिरने से लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल राहत एवं बचाव अभियान चलाने और घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है। फिलहाल मामले में आगे की जांच-पड़ताल की जा रही हैं।

Related posts

यूपी में पहले चरण चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग एक्शन में, इस जिले के डीएम को हटाया

admin

भयंकर गर्मी मारे डाल रही, बाकी कसर बिजली पूरा कर रही, 12 राज्यों में इस वजह से बत्ती का हुआ मीटर डाउन

admin

High Alert UP Murder Atiq Ahmad Ashraf Ahmad Murder : प्रयागराज में अतीक और अशरफ की हत्या के बाद पूरे यूपी में हाईअलर्ट, पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित, सीएम योगी ने 17 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

admin

Leave a Comment