हिमाचल प्रदेश में आज, शनिवार शाम को एक ऐसा हादसा हुआ जिसे देखकर सभी के रोंगटे खड़े हो गए। पहाड़ जितने हरे-भरे दिखाई देते हैं उतने ही भयावह भी है। खासतौर पर बारिश के मौसम में पहाड़ी रास्ते जानलेवा भी साबित हो रहे हैं। वाहन सवारों की एक छोटी से छोटी गलती भारी पड़ जा रही है। शनिवार शाम को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सड़क बहाली में जुटी एक जेसीबी मशीन ड्राइवर समेत गहरी खाई में जा गिरी। सूचना के अनुसार घटना शनिवार शाम 5 बजे के बीच हुई। हादसा उपमंडल ठियोग के कुमारसेन में हुआ।

कुमारसैन में भारी बारिश के कारण बंद हुई सड़क की बहाली का काम चल रहा था। घटना का वीडियो कैमरे में कैद हुआ है। यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान दिनेश गांव गुरु कोठा तहसील सदर जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है।
Video 👆
बता दें कि हिमाचल में इस मॉनसून सीजन में अब तक 179 लोगों की मौत हो चुकी है, 289 लोग घायल हुए और 36 लोग लापता हैं। इनमें 101 लोगों की मौत वर्षा जनित घटनाओं और 78 की मौत सड़क हादसों में हुई हैं। सबसे ज्यादा मौतें मंडी में 37, कांगड़ा में 29, कुल्लू में 18, चम्बा में 17, शिमला में 15, सोलन में 12, हमीरपुर, किन्नौर और ऊना में 11-11, बिलासपुर में 8, लाहौल-स्पीति में 6 और सिरमौर में 4 हुई हैं।
मौसम विभाग ने छह अगस्त तक भारी वर्षा की चेतावनी दी है। 3 अगस्त को शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट रहेगा। 4 और 5 अगस्त को बारिश और तेज होगी, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 4 अगस्त को सिरमौर, कुल्लू, कांगड़ा, ऊना और बिलासपुर जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी है, वहीं हमीरपुर, चम्बा, मंडी, शिमला और सोलन में भारी वर्षा का येलो अलर्ट रहेगा। 5 अगस्त को कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर में भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट, जबकि ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चम्बा, कुल्लू और शिमला में भारी वर्षा का येलो अलर्ट रहेगा। छह अगस्त को कांगड़ा, मंडी, शिमला और सोलन में येलो अलर्ट रहेगा।
भारी बारिश और भूस्खलन से राज्य में शनिवार शाम तक एक राष्ट्रीय राजमार्ग और 401 सड़कें बंद हो गई हैं। लाहौल-स्पीति में एनएच-505 बाधित है। मंडी में 174 सड़कें, चम्बा में 111 और कुल्लू में 67 सड़कें बंद हैं।