उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार में कैबिनेट वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा सत्र के दौरान उनके द्वारा की गई अपशब्द वाली टिप्पणी के बाद पूरे उत्तराखंड में उनके पुतले फूंके जा रहे थे। बजट सत्र के दौरान विधानसभा में दिए गए उनके विवादित बयान से पूरे राज्य में भारी नाराजगी देखने को मिली थी।

खबर है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित केंद्र नेतृत्व भी अग्रवाल से नाराज चल रहा था। प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस्तीफा देने का ऐलान किया है, वो आज अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप देंगे।