उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं विद्यार्थियों को अब पढ़ाई में गंभीरता से जुट जाना चाहिए। बोर्ड के फाइनल एग्जाम के लिए अब 2 महीने 10 दिन ही रह गए हैं। बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड ने शुक्रवार, 6 जनवरी को दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के लिए “डेटशीट” जारी कर दी है।
उत्तराखंड बोर्ड (UK Board) परीक्षा 16 मार्च से 6 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा की डेटशीट (UBSE UK Board Date Sheet 2023) की जानकारी उत्तराखंड बोर्ड के अध्यक्ष आरके कुंवर ने दी है। उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हो रहे हैं, वे UBSE की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर डेटशीट (UBSE Date Sheet 2023) चेक कर सकते हैं। उत्तराखंड बोर्ड के सभापति आरके कुंवर ने बताया कि इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम की शुरुआत 16 मार्च से होगी, जबकि हाईस्कूल के एग्जाम 17 मार्च से शुरू होंगे। वहीं, उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं क्लास के प्रैक्टिकल एग्जाम के शेड्यूल भी जारी कर दिए गए हैं। इसके मुताबिक, प्रैक्टिकल एग्जाम की शुरुआत 1 फरवरी से हो जाएगी। इस साल इंटरमीडिएट में 132110 परीक्षार्थी जबकि हाईस्कूल में 127320 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।