सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में यूपी ने लहराया परचम, इन दो शहरों की छात्राओं ने देश में किया टॉप - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 5, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय शिक्षा और रोज़गार

सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में यूपी ने लहराया परचम, इन दो शहरों की छात्राओं ने देश में किया टॉप


CBSE class 12th topper: आज सुबह सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। लेकिन तीन घंटे तक 12वीं परीक्षा में टॉपर की तलाश की जाती रही। आखिरकार उस छात्रा की तलाश हो गई जिसने इस बार टॉप किया है। इस बार सीबीएसई 12वीं में तान्या सिंह ने बाजी मारी है। सीबीएसई 12वीं के जारी किए गए रिजल्ट में उत्तर प्रदेश ने परचम लहराया। यूपी के बुलंदशहर ने सीबीएसई की 12वीं परीक्षा परिणाम में इस बार इतिहास रच दिया। बुलंदशहर की रहने वाली तान्या सिंह ने 12वीं की परीक्षा में 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं। वहीं, नोएडा सेक्टर 44 के अमिटी स्कूल की छात्रा युवाक्षी विग ने भी परफेक्ट 500 स्कोर किया है। उन्होंने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में इंगलिश, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, साइक्लोजी और पेंटिंग विषयों को चुना था। इन सभी विषयों में 100 में 100 का स्कोर किया। वहीं बुलंदशहर डीपीसी की ही एक और छात्रा भूमिका गुप्ता को 500 में से 499 अंक मिले हैं। स्कूल की एक और स्टूडेंट सौम्या नामदेव को 500 में से 497 नंबर मिले है। डीपीएस बुलंदशहर में भी खुशी का माहौल है।इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। परीक्षा में 92.71% छात्र पास हुए हैं। 94.54% लड़कियां और 91.25% लड़कों ने बाजी मारी है।

Bumika Gupta

यह भी पढ़ें–

Related posts

यूपी में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण के दौरान मंच से ही पीएम मोदी सीएम योगी को सौंप गए बड़ी “जिम्मेदारी”, देखें वीडियो

admin

Plane Crash : अहमदाबाद विमान हादसे में एक्टर विक्रांत मसी के भाई की दर्दनाक मौत

admin

“हर हर शंभू” गाने वाली मुस्लिम सिंगर पर कट्टरपंथी भड़के, देश भर में शिव भजन गाकर हुई फेमस, इस जिले की है रहने वाली

admin

Leave a Comment