विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश 17000 शिक्षकों की होगी भर्ती - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 13, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश शिक्षा और रोज़गार

विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश 17000 शिक्षकों की होगी भर्ती

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार बंपर पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। ‌ उत्तर प्रदेश में जो अभ्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार ढूंढ रहे हैं तो उनके लिए यह सुनहरा मौका है ‌। बता दें कि उत्‍तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद जल्‍द ही 17 हजार सहायक अध्यापकों की नई भर्ती करने जा रहा है और जल्‍द ही इस भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डा. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने सहायक अध्‍यापकों की इस नई भर्ती की घोषणा की और कहा कि इस भर्ती का विज्ञापन जल्द जारी किया जाएगा। साथ ही सरकार की तरफ से ये भी वादा किया गया कि पिछड़े कोटे से नौकरी देने में जो गड़बड़ी हुई उसके बदले 6 हजार टीचरों को उसी कोटे से नौकरी दी जाएगी। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में छूटे छह हजार पद पाने के लिए संघर्ष कर रहे अभ्यर्थियों को सफलता मिल गई। प्रदेश सरकार ने आरक्षण विसंगति दूर कर चयन से वंचित रहे अभ्यर्थियों की भर्ती का निर्णय लिया है।बता दें कि जुलाई 2017 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 1.37 लाख शिक्षा मित्रों का सहायक अध्यापक पद से समायोजन निरस्त किया गया था। बेसिक शिक्षा विभाग ने 2017-18 में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती निकाली थी। इसमें दो चरणों में करीब 48 हजार से अधिक अभ्यर्थी चयनित हुए थे। 2019-20 में 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती निकाली गई थी, इसमें भी दो चरणों में लगभग सभी पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति हो चुकी है।

Related posts

यूपी सूचना विभाग ने जारी किए गए विज्ञापन पर सपा की लाल टोपी पर भड़के अखिलेश 

admin

धार्मिक नगरी जलमग्न: वाराणसी के सभी “84 घाट” पानी में समाए, लोगों की आवाजाही पर लगी रोक, देखें वीडियो और तस्वीरें

admin

Holi 2k25 : गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भक्तों संग मनाई होली, देशभर में हर्षोल्लास का माहौल

admin

Leave a Comment