VIDEO G20 Summit Langur Cutout सुरक्षा की अनूठी पहल : दिल्ली की सड़कों पर मेहमानों की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए "लंगूर", राजधानी के लोगों को पसंद आ रहा है यह नया तरीका, सेल्फी लेने की लगी होड़ - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 22, 2024
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

VIDEO G20 Summit Langur Cutout सुरक्षा की अनूठी पहल : दिल्ली की सड़कों पर मेहमानों की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए “लंगूर”, राजधानी के लोगों को पसंद आ रहा है यह नया तरीका, सेल्फी लेने की लगी होड़

राजधानी दिल्ली में अगर आप जा रहे हैं तो सड़कों पर आपको जगह-जगह लंगूरों के कटआउट लगे हुए मिल जाएंगे। यह कटआउट बिल्कुल ऐसे ही लगाए जा रहे हैं जैसे सचमुच लंगूर उसी जगह पर विराजमान हो। ‌ लेकिन यह असली लंगूर नहीं है बल्कि उनके कटआउट है। अब आपके जेहन में जरूर सवाल आ रहा होगा कि आखिर राजधानी दिल्ली की सड़कों पर लंगूरों के कटआउट क्यों लगाए गए हैं और इनका उद्देश्य क्या है। आइए जानते हैं आखिरकार राजधानी में लंगूरों का सहारा क्यों लिया जा रहा है। बता दे कि अगले महीने 9 और 10 सितंबर को G20 शिखर समिट होने जा रही है। ‌इस समिट में दुनिया के तमाम देशों से राष्ट्राध्यक्ष और वीआईपी हस्ती जुटेंगी।

खास बात यह है कि बंदरों का आतंक सबसे ज्यादा लुटियन दिल्ली इलाके में ही है। इनमें से वहां पर इनकी गेदरिंग ज्यादा है, जहां पर विदेशी मेहमान आकर सबसे ज्यादा ठहरेंगे। इस बात को ध्यान में रखते हुए सरदार पटेल रोड स्थित दिल्ली भू विज्ञान केंद्र के पास दो कटआउट लगाए गए हैं। मंगलवार 29 अगस्त को कर्मचारियों ने लंगूरों के सैकड़ों कटआउट लगा दिए हैं। वहां से आने-जाने वाले लोगों को यह नया अनूठा तरीका खूब पसंद आ रहा है। ‌कई लोगों ने तो इन कटआउट के साथ सेल्फी भी ली। ‌

बता दें कि कई बार ये उत्पात मचाते हैं और लोगों पर हमला कर उन्हें काट भी लेते हैं। इसके मद्देनजर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) और दिल्ली सरकार (Delhi Govt) के वन विभाग ने इस दिशा में कदम उठाये हैं, ताकि बंदरों को 9-10 सितंबर को जी-20 सम्मेलन के आयोजन स्थलों से दूर रखा जाए। इससे निपटने के लिए एनडीएमसी, एमसीडी और अन्य एजेंसियों ने लंगूर का कटआउट हर चौक-चौराहों पर लगाने का फैसला लिया है। इसके साथ ही लंगूर के कटआउट की सुरक्षा में दो गार्ड भी तैनात किए जाएंगे। बंदरों की बेरोकटोक आवाजाही की वजह से विदेशी मेहमानों को परेशानी न हों। न ही बंदर उनकी मूवमेंट में बाधा उत्पन्न कर सके। लंगूर के जो कटआउट लगाए हैं, वहां पर दो सुरक्षा गार्ड भी तैनात होंगे।

दो में से एक लंगूर की तरह आवाज निकालने में माहिर होगा, जबकि दूसरा कटआउट की रखवाली करेगा। उन होटलों में भी एक-एक लंगूर का कटआउट रखा जाएगा, जहां विदेशी मेहमान रुकेंगे। दिल्ली में G20 नेताओं की शिखर बैठक 9 और 10 सितंबर को होने वाली है।

इसे ध्यान में रखकर बड़ी संख्या में प्रमुख सड़कों और शहर के अन्य क्षेत्रों की साफ सफाई की गई है। साथ ही प्रगति मैदान में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम की तैयारियों के तहत उनका सौंदर्यीकरण किया गया है।

Related posts

Himachal Pradesh Shimla heavy rain बड़ा हादसा : शिमला में भूस्खलन होने से प्राचीन शिव मंदिर ढह गया, 9 लोगों की दुखद मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या, कई लोग दबे, सावन सोमवार होने से भक्तों की भारी भीड़ थी, सीएम सुखविंदर पहुंचे मौके पर, रेस्क्यू जारी

admin

VIDEO ह्रदय विदारक हादसा : मेडिकल की तैयारी कर रहा छात्र छठी मंजिल की बालकनी में लगी जाली के टूटने से नीचे आ गिरा, चप्पल पहनते समय बैलेंस बिगड़ने से हुई घटना, मौजूद साथी भी बचा नहीं सके, देखें दर्दनाक वीडियो

admin

गांधी परिवार ने नवजोत सिद्धू की लिख दी पटकथा, कांग्रेस के भी न हो सके पूर्व क्रिकेटर, अब फिर नए सियासी साथी की तलाश 

admin

Leave a Comment