Kedarnath dham helicopter crash Watch video : दर्दनाक हादसा : केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर क्रैश होकर बना "आग का गोला", पायलट समेत सात तीर्थ यात्रियों की मौत, राष्ट्रपति, पीएम ने जताया दुख, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 10, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

Kedarnath dham helicopter crash Watch video : दर्दनाक हादसा : केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर क्रैश होकर बना “आग का गोला”, पायलट समेत सात तीर्थ यात्रियों की मौत, राष्ट्रपति, पीएम ने जताया दुख, देखें वीडियो


उत्तराखंड के चार धाम में से एक बाबा केदारनाथ धाम के पास आज एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट समेत सात यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई है। सभी तीर्थयात्री बाबा केदारनाथ धाम मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे। ‌ हादसे की वजह अचानक पहाड़ियों से उठा कोहरा बताया जा रहा है। घने कोहरे की वजह से हेलिकॉप्टर जमीन से टकरा गया। इसके बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई। ये हेलिकॉप्टर केदारनाथ से तीर्थयात्रियों को लेकर गुप्तकाशी की ओर जा रहा था। तभी केदारनाथ धाम से 2 किलोमीटर की दूरी पर गरुड़चट्टी के पास ये हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। मृतकों के नाम ये हैं, पूर्वा रामानुज, कृति ब्राड, उर्वी, सुजाता, प्रेम कुमार, कला, और पायलट अनिल सिंह। इनमें से पूर्वा, कृति, उर्वी गुजरात के हैं, पायलट अनिल महाराष्ट्र के हैं। बाकी तीन तमिलनाडु के हैं।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। गृह मंत्री अमित शाह ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है और कहा है कि केदारनाथ में श्रद्धालुओं को ले जा रहे हेलिकॉप्टर के क्रैश की घटना बहुत दुःखद है। इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हादसे पर दुख जताया है।

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर दुख जताया है । उन्होंने कहा है कि केदारनाथ के समीप गरुड़चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलिकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इस दु:खद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए है।हादसे के बाद राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने बताया कि दुर्घटना में मरने वालों में पायलट भी शामिल है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के शिकार श्रद्धालु रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ मंदिर के दर्शन कर वापस आ रहे थे कि तभी रास्ते में उनके हेलीकॉप्टर में आग लग गई। कुमार ने बताया कि हादसे के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है लेकिन दुर्घटना संभवत: कोहरे के चलते हुई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रतिवादन बल के साथ ही पुलिस और जिला प्रशासन के दल भी बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें– बोर्ड की बैठक में पूर्व ऑलराउंडर रोजर बिन्नी को बीसीसीआई का नया प्रेसिडेंट चुना गया

Related posts

Heavy Rain VIDEO : भारी बारिश में नदी के तेज बहाव में दर्शन करने के लिए जा रही कार सवार महिलाएं बह गईं, चीख-पुकार मचने पर लोगों ने रस्सा से खींचकर दोनों की बचाई जान, देखें खौफनाक वीडियो

admin

चार धाम यात्रा के लिए सीएम धामी ने सिक्स सिगमा मेडिकल टीम को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

admin

Leave a Comment