पूर्वोत्तर के 3 राज्यों में आज केंद्रीय निर्वाचन आयोग विधानसभा चुनाव की तारीखों का करेगा एलान - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
April 25, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

पूर्वोत्तर के 3 राज्यों में आज केंद्रीय निर्वाचन आयोग विधानसभा चुनाव की तारीखों का करेगा एलान

देश में इस साल 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसकी शुरुआत पूर्वोत्तर के 3 राज्यों से होगी। यह राज्य हैं नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा। आज चुनाव आयोग तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी तारीखों का एलान करेगा। नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में आगामी चुनावों की तारीख आज सामने आ जाएगी। चुनाव आयोग ने तारीखों के एलान के लिए दोपहर 2.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस रखी है। बता दें कि हाल ही में चुनाव आयोग की टीम ने इन तीनों राज्यों का दौरा किया था। नागालैंड विधानसभा का कार्यकाल इस साल 12 मार्च को समाप्त होने वाला है, जबकि मेघालय और त्रिपुरा का कार्यकाल क्रमशः 15 मार्च और 22 मार्च को समाप्त होगा। त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 में जब रिजल्ट आया तो राज्य की 60 में 35 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली। यह बहुमत का आंकड़ा था और बीजेपी ने अपनी सरकार बनाई। पार्टी ने लिए यह जीत बहुत ही महत्वपूर्ण थी क्योंकि अपने दम पर पार्टी त्रिपुरा में शून्य से शिखर तक का सफर पहुंची थी। बीजेपी ने 25 साल से सत्तारूढ़ माणिक सरकार को सत्ता से बाहर किया था। वहीं बीजेपी की सहयोगी आईपीएफटी ने 8 सीटें जीती थीं, जिसके बाद बीजेपी का कुल आंकड़ा 43 सीटों का हो गया था। वहीं, सीपीएम को 16 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। मेघालय में 59 विधानसभा सीटों पर 2018 में चुनाव हुए थे। यहां पर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी हालांकि इसके बाद भी कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई थी। 59 सीटों में से कांग्रेस को 21 सीटों पर जीत मिली थी। दूसरे नंबर पर एनपीपी रही, जिसके खाते में 19 सीटें आई थीं। बीजेपी को राज्य में महज 2 सीटों पर ही जीत मिली थी। यूडीपी को 6 सीटें मिली थीं। अन्य दलों के खाते में 11 सीटें आई थीं। नेशनल पीपुल्स पार्टी दूसरे नंबर पर रहने के बाद भी मेघालय में सरकार बनाने में कामयाब रही।

एनपीपी के अध्यक्ष कॉनराड संगमा ने 6 मार्च 2018 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्हें 34 विधायकों का समर्थन मिला। 19 विधायक उनकी पार्टी के इसके अलावा बीजेपी के दो विधायकों ने भी उन्हें समर्थन दिया।नगालैण्ड विधानसभा चुनाव 2018 पर 27 फरवरी 2017 को वोट पड़े थे। 60 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से 59 सीटों पर ही वोटिंग हुई थी। पूर्व मुख्यमंत्री नेफियू रियो के निर्विरोध चुन लिए जाने के चलते, उनकी सीट उत्तरी अंगमी-II पर वोट नहीं पड़े थे। 3 मार्च को नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 का रिजल्ट आया और उसके बाद बीजेपी के सहयोगी दल ने सरकार बनाई। राज्य की 60 में 59 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आए। बीजेपी ने 12 सीटों पर जीत पाई। वहीं बीजेपी की सहयोगी नेशनलिस्ट डेमोक्रैटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) ने राज्य की 16 सीटों पर कब्जा जमाया है। सत्तारूढ़ नगा पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ) को 27 सीटों पर जीत हासिल हुई है।

इसके अलावा एक सीट पर निर्दलीय और एक सीट पर जेडीयू प्रत्याशी जाती। उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) ने दो सीटें जीतीं। बीजेपी गठबंधन की सरकार बनी और 15 साल के अंदर चौथी बार नेफ्यू रियो ही मुख्यमंत्री बने। बता दें कि मौजूदा समय नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के नेता नेफियू रियो नागालैंड के मुख्यमंत्री हैं। बीजेपी के नेता माणिक साहा त्रिपुरा के मुख्यमंत्री हैं। एनपीपी के कॉनराड संगमा मेघायल के मुख्यमंत्री हैं। मालूम हो कि इस साल नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इनमें त्रिपुरा, मेघालय, नगालैंड, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान, तेलंगाना शामिल है।

Related posts

VIDEO अग्निकांड पर गरमाई सियासत :  सतपुरा भवन की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख, सीएम ने केंद्र से मांगी मदद, आग पर काबू पाने के लिए एयरफोर्स के हेलीकॉप्टरों ने भरी उड़ान, देखें वीडियो

admin

VIDEO बिगड़े बोल : मौलाना अरशद मदनी के “अल्लाह और ओम एक थे” बयान पर मंच पर ही हुआ बवाल, कई धर्मगुरु और संत जमीयत उलेमा हिंद के अधिवेशन को छोड़कर बीच में ही चले गए, देखें वीडियो

admin

Asia Cup 2023 Date Announced : एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की तारीखों का हुआ एलान, जारी किया गया पूरा शेड्यूल, इन 2 देशों में खेला जाएगा, भारत समेत यह 6 टीमें लेंगी भाग

admin

Leave a Comment