VIDEO प्रधानमंत्री ने फिर दिया राष्ट्र प्रथम का संदेश : "मां के अंतिम संस्कार के तुरंत बाद ही शोक के माहौल में भी काम में जुटे पीएम को देखकर ममता बनर्जी के आंसू छलक आए", बोलीं आराम करें, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

VIDEO प्रधानमंत्री ने फिर दिया राष्ट्र प्रथम का संदेश : “मां के अंतिम संस्कार के तुरंत बाद ही शोक के माहौल में भी काम में जुटे पीएम को देखकर ममता बनर्जी के आंसू छलक आए”, बोलीं आराम करें, देखें वीडियो

यहां देखें वीडियो 👇

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का आज 100 साल की आयु में सुबह तड़के 3:30 बजे अहमदाबाद के अस्पताल में निधन हो गया। जिस समय हीराबा का निधन हुआ उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी दिल्ली में थे। यहां से पीएम मोदी सीधे अहमदाबाद पहुंचे। यहां पहुंच कर प्रधानमंत्री ने मां का अंतिम संस्कार किया। और एक साधारण इंसान की तरह मां के अंतिम सफर में कांधा भी लगाया। गांधीनगर के मुक्ति धाम में पीएम मोदी की मां हीराबा का अंतिम संस्‍कार किया गया। मां के अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभी भाई और परिवार के लोग मौजूद रहे। हीराबा के निधन पर तमाम भाजपा नेताओं ने शोक श्रद्धांजलि दी। मां का अंतिम संस्कार पूरा होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम में जुट गए। पीएम मोदी के तत्काल काम करने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आंख से आंसू छलक आए। बता दें कि टीएमसी सुप्रीमो और बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री के बीच सियासी टकराव भी सुर्खियों में रहता है। लेकिन आज ऐसा दिन आया जिसमें ममता बनर्जी भी भावुक हो गई और प्रधानमंत्री मोदी को आराम करने के लिए भी कहा। बता दें कि आज 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहले से ही बंगाल दौरा प्रस्तावित था। लेकिन मां के निधन के चलते पीएम मोदी बंगाल नहीं जा सके। अपनी मां के अंतिम संस्कार के बाद सीधे प्रधानमंत्री अहमदाबाद स्थित राजभवन पहुंचे और काम में जुट गए। राजभवन से प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश में एक और वंदे भारत एक्सप्रेस जो हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम मोदी के कार्य को देखते हुए ममता बनर्जी से भी रहा नहीं गया उन्होंने भी भरे मंच से भावुक स्पीच दिया। इस मौके पर ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से कार्यक्रम को छोटा करने की अपील की।

Odisha sand artist sudarshan patnayak PM Modi mother heeraban art Om Shanti

ममता ने कहा, प्रधानमंत्री जी आज आपके लिए बहुत दुखद दिन है। मैं भगवान से प्रार्थना करूंगी की आपको यह दुख सहन करने की क्षमता दे। मैं आपसे अनुरोध करूंगी कि आप इस कार्यक्रम को छोटा रखें क्योंकि आप अभी अपनी मां के अंतिम संस्कार से आए हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि आपके लिए आज दुखभरा दिन है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि आपको दुख सहने की शक्ति दे। उन्होंने कहा, आज आपका आना था, लेकिन आप मां के निधन के चलते नहीं आ सके।

लेकिन आप वर्चुअली हृदय से हमारे बीच शामिल हुए हैं, इसके लिए मैं आपको धन्यवाद देना चाहती हूं। इस अवसर पर कोलकाता में राज्यपाल सी वी आनंद बोस, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी उपस्थित थे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल न आने पर लोगों से क्षमा भी मांगी।

बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के अलावा प्रधानमंत्री ने इन योजनाओं का भी शिलान्यास किया जिसमें 2550 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अनेक सीवर अवसंरचना परियोजनाओं का शिलान्यास। कोलकाता में राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक की अध्यक्षता। कोलकाता मेट्रो की जोका-तारातला पर्पल लाइन का उद्घाटन, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉटर एंड सेनीटेशन का उद्घाटन शामिल है। ‌पीएम मोदी की मां हीराबेन को बीजेपी के तमाम नेताओं के अलावा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई पार्टी के नेताओं ने दुख जाहिर किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है। मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है।

आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है।उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट कर दुख जताया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शोक श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी की माताजी, श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं।

Related posts

BJP National executive meeting Delhi : दिल्ली भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पहले दिन कई बिंदुओं पर हुई चर्चा

admin

1 अप्रैल, शनिवार का पंचांग और राशिफल

admin

पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर वरिष्ठ पत्रकार ने कुछ यूं बयां किया, देखिए वीडियो

admin

Leave a Comment