वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के.के पंत हो सकते हैं हिमाचल प्रदेश के नए चीफ सेक्रेटरी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 29, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के.के पंत हो सकते हैं हिमाचल प्रदेश के नए चीफ सेक्रेटरी

हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के सेवा विस्तार की अवधि कल समाप्त हो रही है। ऐसे में नए मुख्य सचिव पद के लिए वरिष्ठ आइएएस अधिकारी केके पंत का नाम लगभग तय माना जा रहा है। मंगलवार को वर्तमान मुख्य सचिव सक्सेना को प्राप्त छह माह का सेवा विस्तार पूरा हो रहा है।पिछले एक महीने के दौरान जिस तरह की परिस्थितियां बनी हैं, उसमें तीन अतिरिक्त मुख्य सचिवों में से सबसे वरिष्ठ केके पंत को नए मुख्य सचिव के तौर पर देखा जा रहा है। प्रदेश सरकार में नए मुख्य सचिव की नियुक्ति के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश को नियमित पुलिस महानिदेशक भी मिलेगा।

उत्तराखंड से संबंध रखने वाले केके पंत स्वीकार्य

मुख्य सचिव पद के लिए 1993 बैच के केके पंत प्रशासनिक क्षेत्र में स्वीकार्य नाम है। पंत मूलत: उत्तराखंड से संबंध रखते हैं और गत वर्ष ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं। पंत 31 दिसंबर, 2030 में सेवानिवृत्त होंगे। यदि वरिष्ठता को दृष्टिगत रखा जाए तो इस समय पंत संजय गुप्ता के बाद दूसरे स्थान पर हैं। लेकिन राज्य विद्युत बोर्ड में ताजा विवाद सामने आने के बाद 1988 बैच के संजय गुप्ता को मुख्य सचिव पद की दौड़ में नहीं माना जा रहा है। 

Related posts

रोक हटी: बाबा केदारनाथ धाम के गर्भगृह में श्रद्धालु अब सकेंगे दर्शन

ICC World Cup Australia Defeat South Africa won आईसीसी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की बड़ी हार, इकाना स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने 134 रनों के बड़े अंतर से हराया

admin

एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, मात्र 150 रुपये में पूरे महीने कर सकते हैं सफर

admin

Leave a Comment