चीन में शंघाई शिखर सम्मेलन (एससीओ) समिट के दूसरे दिन भारत को बड़ी सफलता मिली है। घोषणापत्र में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की गई है। इस दौरान पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ भी मौजूद थे। घोषणा पत्र में कहा गया कि इस हमले के अपराधियों, आयोजकों और उन्हें समर्थन देने वालों को सजा दिलाना जरूरी है।
गौरतलब है कि इससे पहले जून में हुई रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान SCO के घोषणापत्र में पहलगाम हमले का जिक्र भी नहीं था। इसे लेकर भारत ने नाराजगी जताई थी। साथ ही इस पर साइन करने से इनकार कर दिया था।इस बीच एक बड़ा ही दिलचस्प नजारा सामने आया है। दरअसल, पाकिस्तान भी एससीओ का हिस्सा है, ऐसे में पाकिस्तानी पीएम सहबाज शरीफ भी इस शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान हाल में वह भी मौजूद थे, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी उनको भी उम्मीद न थी। सोमवार को पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक दूसरे से बात करते हुए आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान शहबाज शरीफ हाथ बांधे हुए एक कोने में खड़े दिखे। सबसे ध्यान देने वाली बात है कि पाकिस्तानी पीएम से ना कोई बात कर रहा था और न ही कोई उनके आपपास खड़ा था।
जब पीएम मोदी रूसी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आगे बढ़ रहे थे, पाकिस्तान के पीएम केवल टकटकी लगाए देखते रह गए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। ये वाकया ऐसे समय पर हुआ, जब एससीओ सदस्य देशों के नेता तियानजिन में एक साथ फोटो सेशन के लिए खड़े थे। इससे ठीक पहले ही पीएम मोदी, रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चीनी राष्ट्रपति चिनफिंग की तस्वीरें सामने आईं।





प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो को साझा किया। उन्होंने इस दौरान लिखा कि तियानजिन में बातचीत जारी है! SCO शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति शी के साथ विचारों का आदान-प्रदान। वहीं, पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति के साथ दो तस्वीरों को साझा किया। जिसमें दोनों नेता हाथ मिलाते और गले मिलते नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा कि राष्ट्रपति पुतिन से मिलकर हमेशा खुशी होती है!