आज से एक बार फिर उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमान संभाल ली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी में पहली वर्चुअल रैली करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी आगरा और लखनऊ से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली वर्चुअल रैली जिसे ‘जन चौपाल रैली’ का नाम दिया गया है। पीएम मोदी की ‘जन चौपाल’ वर्चुअल रैली के लिए प्रदेश बीजेपी इकाई ने लखनऊ में वर्चुअल स्टूडियो तैयार किया है। रैली का प्रसारण पांच जिलों की 21 विधानसभा सीटों पर किया जाएगा जहां पहले चरण में मतदान होना है। वहीं चुनाव आयोग ने आज, 31 जनवरी तक जनसभा और रैलियों पर रोक लगा रखी है। आज निर्वाचन आयोग पांच राज्यों में विधानसभा में राजनीतिक पार्टियों के प्रचार को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर सकता है।