प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर को “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” और आठवें पोषण माह का शुभारंभ करेंगे। यह देशव्यापी पहल महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण को नई दिशा देने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है। इसे अब तक का सबसे बड़ा महिला और बाल स्वास्थ्य जन-आंदोलन माना जा रहा है।
इस अभियान का नेतृत्व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मिलकर करेंगे। इसमें पूरे देश में एक लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में रोजाना स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे, जहां महिलाओं की व्यापक स्वास्थ्य जांच की जाएगी।
अभियान में खास ध्यान गैर-संचारी रोगों, कैंसर, एनीमिया, टीबी, सिकल सेल रोग और मातृ स्वास्थ्य पर दिया जाएगा। इसके साथ ही महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता और परामर्श भी मिलेगा ताकि बीमारियों की समय पर पहचान और रोकथाम हो सके और महिलाओं का स्वास्थ्य बेहतर बने।
यह पहल Whole-of-Government और Whole-of-Society दृष्टिकोण पर आधारित है। यानी इसमें न केवल केंद्र और राज्य सरकारें बल्कि विभिन्न मंत्रालय, सामाजिक संगठन और आम नागरिक भी सक्रिय रूप से जुड़ेंगे। सरकार का मानना है कि स्वस्थ महिला के बिना परिवार और समाज मजबूत नहीं हो सकता। इसलिए इस अभियान का लक्ष्य- “स्वस्थ नारी से सशक्त परिवार और सशक्त भारत का निर्माण”है।