पीएम मोदी बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे, जंगल सफारी का लिया आनंद, हाथी को खिलाया गन्ना - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 15, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

पीएम मोदी बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे, जंगल सफारी का लिया आनंद, हाथी को खिलाया गन्ना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक में बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व के दौरे पर हैं। इस बीच सुबह करीब 7 बजे ही पीएम मोदी तमिलनाडु की सीमा से सटे थेप्पाकडु एलिफेंट कैंप भी पहुंचे। जहां उन्होंने हाथियों को गन्ना खिलाया। यहां प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर वे बांदीपुर टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी का आनंद लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री काफी अलग अंदाज में दिखाई दिए। उन्होंने यहां जानवरों और प्रकृति के बीच वक्त बिताया और फोटोग्राफी भी की। पीएम मोदी ब्लैक हैट, स्टाइलिश चश्मा, प्रिंटेड टी-शर्ट और खाकी रंग की हाफ जैकेट पहने नजर आए। उन्होंने चामराजनगर और थेप्पाकडु हाथी शिविर का भी दौरा किया। उन्होंने टाइगर सेंसस 2022 जारी किया। बताया, बाघों की संख्या बढ़कर 3167 हो गई है। 2018 के सेंसस में यह संख्या 2967 थी। वहीं 2014 में 2226 थी।

पीएम ने कहा, दशकों पहले चीता भारत से विलुप्त हो गए थे। हम नाबीबिया से चीते भारत लेकर आए। कुछ दिन पहले कूनो नेशनल पार्क में चीतों ने चार सुंदर शावकों को जन्म दिया है। उन्होंने कहा, भारत ने चीतों को बचाया है, साथ ही उनके अनुकूल ईको सिस्टम दिया है।प्रोजेक्ट टाइगर के मेगा इवेंट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अमृत काल के दौरान देश में बाघ संरक्षण के लिए सरकार के विजन को भी साझा किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘हम एक महत्वपूर्ण समय के साक्षी बन रहे हैं, जब प्रोजेक्ट टाइगर को 50 साल पूरे हो रहे हैं। भारत ने ना सिर्फ बाघों को बचाया बल्कि उन्हें ऐसा इकोसिस्टम दिया, जिससे वह फल-फूल सके। हमारे पास दुनिया भर की कुल जमीन का सिर्फ 2.4 फीसदी है लेकिन वैश्विक विविधता में हमारा हिस्सा 8 फीसदी है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तेलंगाना और चेन्नई दौरे पर पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। जिसमें पहली सिकंदराबाद से तिरुपति बालाजी और दूसरी चेन्नई से कोयंबटूर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Related posts

Himachal Pradesh assembly election BJP manifesto release ब्रेकिंग : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से 6 दिन पहले भाजपा ने जारी किया अपना मेनिफेस्टो, “जनता से किए 11 बड़े शुभ संकल्प”

admin

Watch viral video : “मामा ठुमके” : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी के संग किया जमकर डांस, देखें वीडियो

admin

Chandrayaan-3 : चंद्रयान 3 के सफल लैंडिग पर कुबरी कुशियारी में जश्न

admin

Leave a Comment