रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर दिल्ली में स्कूल की छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधी। बच्चियां पीएम आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर पहुंचीं और प्रधानमंत्री को राखी बांधी। पीएम मोदी को राखी बांधने के लिए छोटी-छोटी स्कूली बच्चियां भी पहुंची थीं। वहीं पीएम मोदी को राखी बांधने की बच्चियों की फोटो और वीडियो सामने आए हैं, इनमें से एक फोटो पर सबकी निगाहें टिक गईं। इस तस्वीर ने लोगों का दिल जीत लिया। दरअसल एक छोटी बच्ची ने पीएम मोदी को पहले राखी बांधी और फिर उनको कसकर गले लगा लिया।
बच्ची ने पीएम मोदी पर इस तरह प्यार लुटाया जैसे छोटे बच्चे अपने दादा या नाना से लिपटते हैं। पीएम मोदी ने भी बच्ची को दुलारा और सिर पर स्नेह भरा हाथ रखा। प्रधानमंत्री स्कूली छात्राओं से राखी बंधवाते और उनसे बात करते हुए भी नजर आए। सोशल मीडिया पर इस फोटो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। किसी ने लिखा कि पीएम मोदी बच्चों के साथ बच्चा बन जाते हैं तभी तो वो लोगों के दिलों पर राज करते हैं। वहीं किसी ने लिखा कि यही असली कमाई है मोदीजी की जो जनता का प्यार अर्जित किया है।