Picture Of The Day VIDEO PM Modi celebrate Raksha Bandhan रक्षाबंधन : पीएम मोदी ने बच्चियों से बंधवाई रखी, इस दौरान एक बच्ची ने प्रधानमंत्री को गले लगा लिया - Daily Lok Manch PM Modi Celebrate Rakshabandhan Delhi 7 lok Kalyan Marg
December 13, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Picture Of The Day VIDEO PM Modi celebrate Raksha Bandhan रक्षाबंधन : पीएम मोदी ने बच्चियों से बंधवाई रखी, इस दौरान एक बच्ची ने प्रधानमंत्री को गले लगा लिया

रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर दिल्ली में स्कूल की छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधी। बच्चियां पीएम आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर पहुंचीं और प्रधानमंत्री को राखी बांधी। पीएम मोदी को राखी बांधने के लिए छोटी-छोटी स्कूली बच्चियां भी पहुंची थीं। वहीं पीएम मोदी को राखी बांधने की बच्चियों की फोटो और वीडियो सामने आए हैं, इनमें से एक फोटो पर सबकी निगाहें टिक गईं। इस तस्वीर ने लोगों का दिल जीत लिया। दरअसल एक छोटी बच्ची ने पीएम मोदी को पहले राखी बांधी और फिर उनको कसकर गले लगा लिया।

यह भी पढ़ेंRakshabandhan 2023 त्योहार दो तिथियां में बंटा : भद्रा काल होने से रक्षाबंधन पर दो सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त, इस समय राखी बांधने की रहेगी शुभ घड़ी, “700 सालों बाद पड़ रहा पंच महायोग का दुर्लभ संयोग”

बच्ची ने पीएम मोदी पर इस तरह प्यार लुटाया जैसे छोटे बच्चे अपने दादा या नाना से लिपटते हैं। पीएम मोदी ने भी बच्ची को दुलारा और सिर पर स्नेह भरा हाथ रखा। प्रधानमंत्री स्कूली छात्राओं से राखी बंधवाते और उनसे बात करते हुए भी नजर आए। सोशल मीडिया पर इस फोटो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। किसी ने लिखा कि पीएम मोदी बच्चों के साथ बच्चा बन जाते हैं तभी तो वो लोगों के दिलों पर राज करते हैं। वहीं किसी ने लिखा कि यही असली कमाई है मोदीजी की जो जनता का प्यार अर्जित किया है।

Related posts

Uttrakhand earthquake : उत्तराखंड के चमोली में भूकंप के लगे झटके, नींद में सो रहे लोग डरे सहमें नजर आए

admin

PM Modi Ukraine visit पोलैंड से ट्रेन में सफर करके यूक्रेन पहुंचे पीएम मोदी का राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने गर्मजोशी से किया स्वागत, प्रधानमंत्री की इस यात्रा के बाद रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध पर लगेगा विराम

admin

Uttarakhand Kedarnath Dham Heavy Snowfall खराब मौसम में भी उमड़ा आस्था का सैलाब : घनघोर अंधेरा और भारी बर्फबारी के बावजूद हजारों श्रद्धालु बाबा केदारनाथ धाम मंदिर में पहुंचकर कर रहे दर्शन, देखें अद्भुत नजारा

admin

Leave a Comment