भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से टेलीफोन पर बातचीत की। इसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर साझा की।
द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा
बयान में पीएम मोदी ने लिखा, “राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बहुत अच्छी और सार्थक बातचीत हुई। हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की और क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा की। भारत और अमेरिका वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।”
द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने के प्रयासों में गति बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर
दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में हुई प्रगति की समीक्षा की और सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के लगातार मजबूत होने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए जारी प्रयासों में गति बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया।
टेक्नोलॉजी, ऊर्जा, रक्षा एवं सुरक्षा और अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने पर विचार
इसके अलावा, दोनों नेताओं ने मजबूत टेक्नोलॉजी, ऊर्जा, रक्षा एवं सुरक्षा और अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने पर विचारों का आदान–प्रदान किया। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की और साझा चुनौतियों से निपटने तथा साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की। दोनों नेता आगे भी नियमित संपर्क में बने रहने पर सहमत हुए।
प्रधानमंत्री मोदी ने इटली के उप प्रधानमंत्री तथा विदेश और अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री अंतोनियो तायानी से की मुलाकात
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने इटली के उप प्रधानमंत्री तथा विदेश और अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री अंतोनियो तायानी से मुलाकात की थी। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने इटली-भारत संयुक्त रणनीतिक कार्ययोजना 2025-2029 के क्रियान्वयन के लिए दोनों पक्षों द्वारा उठाए जा रहे सक्रिय कदमों की सराहना की। वार्ता में व्यापार, निवेश, अनुसंधान, नवाचार, रक्षा, अंतरिक्ष, संपर्क, आतंकवाद- रोधी सहयोग, शिक्षा तथा लोगों से लोगों के संबंधों सहित कई प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा की गई।

