उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने दूसरे कार्यकाल में 30 जून गुरुवार को अपनी सरकार के 100 दिन पूरे कर लिए। इस मौके पर राजधानी देहरादून में सीएम धामी ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की। इसके सीएम धामी अपने विधानसभा क्षेत्र चंपावत भी पहुंचे। मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस मौके पर 100 दिन विकास के समर्पण और प्रयास के विकास पुस्तक का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय कृषि विकास निधि (आईफैड) द्वारा सहायतित 771 करोड़ की रूरल इंटरप्राइज एक्सलरेशन प्रोग्राम का शुभारंभ किया । मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कृषि-औद्यानिक दृष्टि पत्र-2027 एवं रेशम विभाग उत्तराखंड का आगामी पांच वर्षों के लिए दृष्टि पत्र का विमोचन भी किया।
दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना (ग्रामीण) के माध्यम से प्रशिक्षित 50 लाभाथिर्यों को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए।मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि मधुग्राम योजना के तहत जनपद चंपावत में सिप्टी न्याय पंचायत एवं जनपद देहरादून में चामासारी (रायपुर) का चयन कर क्रियान्वयन किया जाएगा। सगंध पादपों के अंतर्गत तेजपत्ता उत्पादन के सर्वांगीण विकास के लिए राजकीय उद्यान खतेड़ा चंपावत में उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री ने टनकपुर एवं गोपेश्वर में सैनिक विश्राम गृहों का शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में सरकार के 100 दिन पूर्ण होने के अवसर पर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस मौके पर एक पुस्तक का भी विमोचन किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 2025 तक योग संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्र में उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की बात कही है। इसके अलावा सरकार के 100 दिनों के भीतर अधिकारी और कर्मचारियों को अपने काम के प्रति संवेदनशील करना और जनता से सीधा संवाद करवाने के प्रयास किए गए।