चार धाम यात्रा करने वाले बाहर के श्रद्धालुओं के लिए अब धामी सरकार का यह नया फैसला जरूर राहत देगा। बता दें कि इस साल चार धाम में दर्शन करने के लिए सरकार ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अनिवार्य कर रखी है। अभी तक रजिस्ट्रेशन कराने में तीर्थ यात्रियों को बहुत मारामारी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब सरकार ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की अवधि को घटा दिया है। बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन का समय घटाकर एक सप्ताह कर दिया है। इस नई व्यवस्था के तहत तीर्थयात्री एक महीने पहले की जगह अब एक सप्ताह पहले रजिस्ट्रेशन करा पाएंगे। फिलहाल चारधाम यात्रा मार्ग पर 20 स्थानों पर रजिस्ट्रेशन कराने की व्यवस्था की गई है। राज्य के पर्यटन सचिव ने कहा, ‘उत्तराखंड सरकार ने समय घटा दिया है जिसके अनुसार चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन यात्रा शुरू करने से एक महीने पहले की जगह सप्ताह पहले किया जा सकेगा। इससे पहले चारधाम में बढ़ती भीड़ को देखते हुए राज्य सरकार ने श्रद्धालुओं से अपील की थी कि वे सरकार के वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा लें। इसके बाद ही यात्रा के लिए निकलें। उन्हें कहा गया था कि बिना रजिस्ट्रेशन के उन्हें ऋषिकेश में ही रोक लिया जाएगा। चारधाम यात्रा की शुरुआत मई के पहले सप्ताह में हुई है जिसको लेकर अप्रैल में ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी।
previous post