यहां देखें वीडियो 👇
उत्तर भारत में रात करीब 10:15 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, बिहार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 6.6 आंकी गई। लखनऊ में भी महसूस किए गए। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में महसूस झटके किए गए। हिमाचल प्रदेश शिमला, कुल्लू, चंबा, डलहौजी, मंडी, सोलन सहित कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली के शकरपुर में बिल्डिंग झुकने की खबर है। भूकंप के बाद मेट्रो पिलर 51 के पास बिल्डिंग झुकी। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के वसुंधरा में भूकंप के तेज झटके महसूस किए जाने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, नोएडा के एक निवासी ने कहा कि उसने सबसे पहले डाइनिंग टेबल को हिलते हुए देखा। नोएडा में हाइड पार्क सोसाइटी के निवासी ने कहा, ‘इसके तुरंत बाद हमने देखा कि पंखे भी हिल रहे थे। भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी और काफी देर तक झटके महसूस हुए। वहीं दिल्ली में एक कैब ड्राइवर ने कहा कि जब वह यात्रियों का इंतजार कर रहा था तभी उसने भूकंप महसूस किया।
मध्य दिल्ली में कनॉट प्लेस के पास मौजूद कैब मालिक रमेश पवार ने कहा, ‘मैं यात्रियों का इंतजार कर रहा था और अचानक मेरी कार हिलने लगी। मैंने तुरंत अपने दोस्तों को इसके बारे में बताया। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 133 किमी दक्षिण पूर्व में रहा। भूकंप का केंद्र जमीन से 156 किमी की गहराई में था। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके करीब 30-35 सेकेंड तक लगे। भारत के अलावा, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, कजाकिस्तान और चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। सीस्मोलॉजी विभाग के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान से 90 किमी दूर कालाफगन में था। रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप से पाकिस्तान में 9 लोगों की मौत हो गई है, 302 लोग घायल हैं। अफगानिस्तान में भी दो लोगों की जान चली गई है।