उत्तराखंड स्थित चार धाम में से एक बाबा बदरीनाथ और केदारनाथ में इस साल वीआईपी दर्शन करने के लिए श्रद्धालु को रुपए देने होंगे। सोमवार को श्री बदरी केदार मंदिर समिति की बोर्ड बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 76 करोड़ से ज्यादा का बजट पास किया है। इस दौरान बोर्ड बैठक में आगामी चारधाम यात्रा के दौरान मंदिरों में दर्शन से संबंधित कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए हैं। बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में विशेष (VIP) दर्शन के लिए 300 रुपए का शुल्क देना होगा। बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की अध्यक्षता में सोमवार को हुई मंदिर समिति की बोर्ड बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। पिछले महीने 21 फरवरी से चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बता दें, चार धाम यात्रा अप्रैल में अक्षय तृतीया यानी 22 अप्रैल से शुरू होगी। इस दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे, वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर जनता के लिए खोल दिए जाएंगे।चार धाम यात्रा, भारत में हिंदुओं के सबसे प्रमुख तीर्थों में से एक है। ये यात्रा उत्तरकाशी में यमुनोत्री से शुरू होती है और उसी जिले गंगोत्री तक होते हुए जाती है। यात्रा का तीसरा डेस्टिनेशन रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ मंदिर है। आखिरी चमोली जिले में बद्रीनाथ है। चार धाम यात्रा कुल 1,607 किलोमीटर है। धामी सरकार को उम्मीद है कि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या एक नया रिकॉर्ड बनाएगी। बीते वर्ष चारधाम यात्रा में 45 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब के दर्शन किए थे।