भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बड़ा बयान दिया है। जेपी नड्डा पिछले 2 दिनों से बिहार की राजधानी पटना में थे। रविवार को भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि अपनी विचारधारा और कैडर की बदौलत भविष्य में एकमात्र राजनीतिक दल भाजपा ही बचेगी बाकी सब मिट जाएंगे। विचारधारा नहीं रखने की वजह से ही आज भाजपा के विरोध में लड़ने वाली कोई राष्ट्रीय पार्टी नहीं रह गई है। अगर विपक्ष कोशिश भी करें तो उनको हम तक पहुंचने में 40 साल लग जाएंगे । बता दें कि पटना के भाजपा प्रदेश कार्यालय में जेपी नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 16 जिलों में भाजपा के नए कार्यालय का उद्घाटन और 7 जिलों में नए कार्यालयों का शिलान्यास किया। इस मौके पर संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार में राजद से हम लड़ रहे हैं, जो एक परिवार की पार्टी है। ओडिशा में नवीन बाबू की पार्टी एक व्यक्ति की पार्टी है। महाराष्ट्र में शिवसेना जो अब समाप्ति की ओर है वह भी एक परिवार की पार्टी है। इसी तरह कांग्रेस भाई-बहन की पार्टी बन चुकी है। नड्डा ने कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को संस्कार सिखाती है। कार्यालय में बैठने से एक साथ काम करने का संस्कार मिलता है। उन्होंने कांग्रेस समेत अन्य दलों पर पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि जिनके पास विचार नहीं वे या तो समाप्त हो गए या फिर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम लोग वैचारिक पृष्ठभूमि के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमारे पास विचार नहीं होता तो हम इतनी बड़ी लड़ाई नहीं लड़ते। सब लोग मिट गए, समाप्त हो गए। जो नहीं मिटे हैं, वह मिट जाएंगे। रहेगी तो सिर्फ भाजपा रहेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा वैचारिक पृष्ठभूमि वाली राजनीतिक पार्टी है। बता दें कि शनिवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पटना में रोड शो भी निकाला था। वहीं रविवार को गृहमंत्री अमित शाह भी पटना पहुंचे। पटना में आयोजित प्रदेश को समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। इस मौके पर भाजपा के सांसद और विधायकों सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।