GST मोदी सरकार ने खत्म किया टैक्स के दो स्लैब, इसी महीने 22 सितंबर से जानिए क्या-क्या सस्ता होने वाला है, जीएसटी काउंसिल की बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा फैसला, आम आदमी को राहत - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 6, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

GST मोदी सरकार ने खत्म किया टैक्स के दो स्लैब, इसी महीने 22 सितंबर से जानिए क्या-क्या सस्ता होने वाला है, जीएसटी काउंसिल की बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा फैसला, आम आदमी को राहत

 जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में जीएसटी सिस्टम में 5% और 18% के ही स्लैब रेट रखने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। जानकारी के मुताबिक काउंसिल मे 12% और 28% के स्लैब रेट को हटाने की मंजूरी दे दी है। बता दें कि जीएसटी काउंसिल की बैठक आज 3 सितंबर को शुरू हुई है और यह कल यानी 4 सितंबर तक जारी रहेगी। जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में बहुत बड़ा फैसला लिया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जीएसटी के स्लैब चार से घटाकर सिर्फ दो ही कर दिए गए हैं। जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘हमने स्लैब कम कर दिए हैं। अब केवल दो स्लैब होंगे और हम क्षतिपूर्ति उपकर (Compensation Cess) के मुद्दों पर भी विचार कर रहे हैं।

अब GST में कौन-कौन से स्लैब?

अब जीएसटी के सिर्फ दो ही स्लैब होंगे- 5 फीसदी और 18 फीसदी, जबकि तीसरा स्लैब स्पेशल होगा। उन्होंने कहा कि 28 फीसदी का स्लैब जीएसटी से हटा दिया गया है। नई जीएसटी की दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। 

आम आदमी को ध्यान में रखकर किए गए बदलाव: सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘ये सुधार आम आदमी को ध्यान में रखकर किए गए हैं। आम आदमी के दैनिक उपयोग की चीजों पर लगने वाले हर टैक्स की समीक्षा की गई है और ज्यादातर मामलों में दरों में भारी कमी आई है। किसानों और कृषि क्षेत्र के साथ-साथ स्वास्थ्य क्षेत्र को भी लाभ होगा।

किन सामानों पर अब सिर्फ 5 फीसदी GST? 

जिन सामानों पर जीएसटी घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है, उनमें हेयर ऑयल, टॉयलेट सोप, साबुन की टिकिया, शैंपू, टूथब्रश, टूथपेस्ट, साइकिल, टेबलवेयर, किचनवेयर, नमकीन, भुजिया, सॉस, पास्ता, चॉकलेट, कॉफी और अन्य घरेलू सामान शामिल हैं।

किन चीजों पर खत्म हुई जीएसटी?

जिन वस्तुओं पर GST 5 फीसदी से घटाकर शून्य कर दिया गया है, वे हैं अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर दूध, छेना और पनीर, सभी भारतीय रोटियों पर GST शून्य होगा। यानी रोटी हो या पराठा या जो भी हो, उन सभी पर GST शून्य होगा।

किन चीजों से घटी 28 फीसदी GST? 

एयर कंडीशनिंग (AC), 32 इंच से बड़े टीवी, सभी टीवी पर अब 18%, वॉशिंग मशीनें, छोटी कारें, 350 के बराबर या उससे कम वाली मोटरसाइकिलें। इन पर अब 28 फीसदी नहीं बल्कि 18 फीसदी जीएसटी लगेगी।

पीएम मोदी ने X पर लिखा, ‘स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए अपने भाषण में मैंने कहा था कि हम जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधार लाने का इरादा रखते हैं। केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरों में बदलाव और प्रक्रियाओं को आसान बनाने के लिए एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया था। इसका मकसद आम लोगों की जिंदगी आसान बनाना और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है।

मुझे खुशी है कि जीएसटी काउंसिल (जिसमें केंद्र और सभी राज्य शामिल हैं) ने केंद्र सरकार के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसमें जीएसटी दरों में कटौती और कई सुधार शामिल हैं। जिनसे आम जनता, किसान, एमएसएमई, मध्यम वर्ग, महिलाएं और युवा सभी को फायदा होगा। ये बड़े बदलाव हमारे नागरिकों की जिंदगी बेहतर बनाएंगे और कारोबार करना आसान करेंगे। खासकर छोटे व्यापारियों और व्यवसायों को मदद मिलेगी।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से कहा था कि इस साल दिवाली में बड़ा तोहफा मिलने वाला है। हम नेक्स्ट जेनरेशन GST रिफॉर्म्स लेकर आ रहे हैं। सामान्य लोगों के लिए टैक्स कम कर देंगे, रोजमर्रा की चीजें सस्ती हो जाएगी, लोगों को बहुत फायदा होगा।

Related posts

PSLV-C56 Rocket Mission Video इसरो की फिर बड़ी उपलब्धि : 7 सैटेलाइट ले जाने वाला PSLV-C56 बाहुबली रॉकेट ने भरी उड़ान, सफलतापूर्वक स्थापित

admin

अब अगर बैंक डूबता है तो उपभोक्ताओं को 5 लाख रुपये जरूर मिलेंगे : पीएम मोदी

admin

Britain PM Lizz Truss resign : 45 दिन में ही ब्रिटिश पीएम लिज ट्रस को देना पड़ा इस्तीफा, ब्रिटेन में अब तक प्रधानमंत्री का सबसे कम दिन का रहा कार्यकाल, भारतीय मूल के ऋषि सुनक फिर रेस में

admin

Leave a Comment