जेपी नड्डा उत्तर प्रदेश और केजरीवाल पंजाब में आज लेंगे चुनाव की तैयारियों का जायजा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 20, 2025
Daily Lok Manch
राजनीतिक राष्ट्रीय

जेपी नड्डा उत्तर प्रदेश और केजरीवाल पंजाब में आज लेंगे चुनाव की तैयारियों का जायजा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज यूपी तो आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री पंजाब में विधानसभा चुनाव की सियासी नब्ज टटोलने पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दौरे के बाद आज एक बार फिर जेपी नड्डा 2 दिन के दौरे पर यूपी आ रहे हैं। यहां जेपी नड्डा गोरखपुर और लखनऊ में पार्टी की मीटिंग में शामिल होंगे। साथ ही विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा भी लेंगे। रात में नड्डा लखनऊ में ही प्रवास करेंगे। मंगलवार सुबह कानपुर पहुंचकर नड्डा भाजपा के कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे और दोपहर में रेलवे मैदान निराला नगर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे। ऐसे ही मुख्यमंत्री केजरीवाल रविवार को उत्तराखंड के हरिद्वार के दौरे पर रोड शो करने के बाद आज एक बार फिर पंजाब के दौरे पर जा रहे हैं। ‌केजरीवाल मोगा और चंडीगढ़ में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। बता दें कि केजरीवाल ने रविवार को हरिद्वार में रोड शो निकालने के बाद कहा कि मैं आपके बच्चों का भविष्य बना दूंगा। आपके बच्चों के लिए नौकरी का इंतजाम कर दूंगा। आपके परिवार के लिए अस्पताल बना दूंगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि पूरे देश में आम आदमी पार्टी को छोड़कर ऐसी कोई पार्टी नहीं है जो अच्छी शिक्षा के लिए बात करे। केजरीवाल ने कहा कि मुफ्त तीर्थयात्रा योजना के तहत हिंदुओं को अयोध्या, मुसलमानों को अजमेर शरीफ और सिखों को करतारपुर सहिब की यात्रा कराई जाएगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब के साथ गोवा और मणिपुर में भी तीन महीनों के अंदर विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। 

Related posts

(BCCI big decision womens cricket team players happy) ‘ऐतिहासिक फैसला” : भैया दूज पर बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को दिया “बड़ा तोहफा”

admin

दर्दनाक हादसा : रायगढ़ के खोपोली में बस गहरी खाई में गिरने से 13 यात्रियों की मौत, 25 घायल, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या, रेस्क्यू जारी, देखें वीडियो

admin

योगी मंत्रिमंडल से पहले भाजपा और ओमप्रकाश राजभर की फिर शुरू हुई दोस्ती, सपा गठबंधन को लग सकता है झटका

admin

Leave a Comment