तारीख थी 15 दिसंबर, दिन बुधवार। टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने मोबाइल एप पर सबसे सस्ता प्लान लांच किया। इसके बाद जिसके बाद जियो उपभोक्ता इस नए प्लान को लेकर उत्साहित थे। लेकिन रिलायंस जियो एक दिन में ही अपने प्लान से पलट गया । बता दे कि एक दिन पहले बुधवार को जियो कंपनी 1 रुपए में 30 दिन वैलिडिटी के साथ 100MB डेटा ऑफर कर रही थी। लेकिन कंपनी ने आज इस प्लान को महंगा कर दिया है। अब इस प्लान में सिर्फ 1 दिन की वैलिडिटी के साथ 10MB डेटा मिल रहा है यानी 29 दिन की वैलिडिटी और 90MB डेटा कम हो गया है। इसे पैक वैल्यू सेक्शन में Other Plans के तहत लिस्ट किया गया है। नए स्क्रीनशॉट में ये साफ पता लग रहा है कि अब इस प्लान में 1 रुपए में एक दिन की वैलिडिटी और 10MB डेटा मिलेगा। इस हिसाब से यूजर को अब पुराने डेटा प्लान की तुलना में डेटा और वैलिडिटी में 90 प्रतिशत का नुकसान होगा।
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी की मां के निधन पर तीसरे दिन दी श्रद्धांजलि, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा-“मैं 7 दिन से विपश्यना कर रहा था, जिसकी वजह से सूचना नहीं मिली”, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किए खूब कमेंट