सबसे सस्ते प्लान के दावे से मुकर गई जियो रिलायंस - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 13, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

सबसे सस्ते प्लान के दावे से मुकर गई जियो रिलायंस


तारीख थी 15 दिसंबर, दिन बुधवार। टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने मोबाइल एप पर सबसे सस्ता प्लान लांच किया। इसके बाद जिसके बाद जियो उपभोक्ता इस नए प्लान को लेकर उत्साहित थे। लेकिन रिलायंस जियो एक दिन में ही अपने प्लान से पलट गया । बता दे कि एक दिन पहले बुधवार को जियो कंपनी 1 रुपए में 30 दिन वैलिडिटी के साथ 100MB डेटा ऑफर कर रही थी। लेकिन कंपनी ने आज इस प्लान को महंगा कर दिया है। अब इस प्लान में सिर्फ 1 दिन की वैलिडिटी के साथ 10MB डेटा मिल रहा है यानी 29 दिन की वैलिडिटी और 90MB डेटा कम हो गया है। इसे पैक वैल्यू सेक्शन में Other Plans के तहत लिस्ट किया गया है। नए स्क्रीनशॉट में ये साफ पता लग रहा है कि अब इस प्लान में 1 रुपए में एक दिन की वैलिडिटी और 10MB डेटा मिलेगा। इस हिसाब से यूजर को अब पुराने डेटा प्लान की तुलना में डेटा और वैलिडिटी में 90 प्रतिशत का नुकसान होगा।

Related posts

यूपी में एक और एक्सप्रेसवे बनकर तैयार, उद्घाटन की शुरू हुईं तैयारियां

admin

PM modi 3 days visit Gujarat : प्रधानमंत्री 9 से 11 अक्टूबर तक गुजरात दौरे पर रहेंगे, कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

admin

Crow Attack VIDEO : आम आदमी पार्टी के सांसद के सिर पर कौआ “चोंच” मार गया, एक्टिव कैमरामैन ने पलक झपकते ही यह तस्वीरें  कैमरे में कैद कर ली, भाजपा ने कहा- “झूठ बोले कौआ काटे”, अभी तक सिर्फ सुना था आज देख भी लिया, वीडियो

admin

Leave a Comment