VIDEO Budapest World Athletics Championships Neeraj Chopra Gold Medal आसमान पर लहरा दिया भाला : जब देशवासी सो रहे थे तब भारत केस्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा 5 हजार तीन सौ किलोमीटर दूर इतिहास रच रहे थे, नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल, पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा - Daily Lok Manch VIDEO Budapest World Athletics Championships Neeraj Chopra Gold Medal
February 21, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

VIDEO Budapest World Athletics Championships Neeraj Chopra Gold Medal आसमान पर लहरा दिया भाला : जब देशवासी सो रहे थे तब भारत केस्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा 5 हजार तीन सौ किलोमीटर दूर इतिहास रच रहे थे, नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल, पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा

साल 2021 में टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत का इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर नया की कीर्तिमान बना दिया है। रविवार देर रात जब देशवासी सोए हुए थे तब नीरज चोपड़ा भारत देश से 5 हजार तीन सौ किलोमीटर दूर हंगरी के बुडापेस्ट में इतिहास रच रहे थे। बुडापेस्ट का पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। जब देश के लोग सवेरे सो कर उठे तब नीरज चोपड़ा ने उनका गोल्ड मेडल से स्वागत किया। जैसे ही यह खबर खेल जगत में पहुंची पूरे देश भर में जश्न का माहौल शुरू हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के नेताओं ने भारत का नाम रोशन करने और इतिहास रचने पर नीरज चोपड़ा को शुभकामनाएं दे रहे हैं।

नीरज चोपड़ा के हरियाणा के पानीपत में स्थित गांव खांदरा में जश्न का माहौल है। आइए अब आपको बताते हैं स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इस बार इतिहास कैसे रचा है। भारत के ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तिरंगा फहराया। 

नीरज ने बुडापेस्ट में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो का गोल्ड जीत लिया है। फाइनल में उन्होंने 88.17 मीटर के अपने बेस्ट एफर्ट के साथ गोल्डन कामयाबी हासिल की। गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने सिद्ध कर दिया कि वही इस खेल में दुनिया के सिकंदर हैं। नीरज ने पहला थ्रो जरूर फाउल किया था, लेकिन दूसरे ही थ्रो में 88.17 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड अपने नाम कर लिया। पूरे मैच में इससे आगे कोई भी एथलीट भाला नहीं फेंक सका।जब नीरज विश्व चैंपियनशिप के लिए रवाना हुए तभी से भारत में हर किसी को इस बात का भरोसा था कि वह मेडल जीतेंगे। पिछली बार उन्होंने सिल्वर जीता था और अबकी गोल्ड का सपना था जिसे उन्होंने पूरा कर दिया।

पाकिस्तान के नदीम भी तीसरे दौर के बाद दूसरे स्थान पर आ गए और आखिर में पहले दो स्थान इन्हीं दोनों को मिले। नदीम ने 87.82 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत और चेक गणराज्य के याकूब वालेश ने ब्रॉन्ज मेडल जीता जिनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 86.67 मीटर का था। वहीं भारत के किशोर जेना पांचवें स्थान पर रहे जिन्होंने अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 84.77 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका। वहीं डी पी मनु छठे स्थान पर रहे जिनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 84 . 14 मीटर का था । यह भारत के लिए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के ट्रैक एंड फील्ड कैटेगरी में पहला गोल्ड आया है। नीरज इस कैटेगरी में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इससे पहले अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में लॉन्ग जम्प में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। जबकि नीरज ने 2022 चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था। नीरज पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भी क्वालिफाई कर चुके हैं। अगले साल पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक खेला जाएगा।

#WorldAthleticsChampionships Budapest World Athletics Championships Neeraj Chopra Gold Medal Won

पीएम मोदी, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई–

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा – प्रतिभाशाली @Neeraj_chopra1 उत्कृष्टता का उदाहरण हैं। उनका समर्पण, सटीकता और जुनून उन्हें न केवल एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है बल्कि पूरे खेल जगत में अद्वितीय उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने के लिए उन्हें बधाई।खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि- 💪💪💪@नीरज_चोपड़ा1 फिर से करता है! 🇮🇳

🥇 के लिए 88.17 मीटर

भारतीय एथलेटिक्स के गोल्डन बॉय ने बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में जीत हासिल की। 🥇

इसके साथ, नीरज चोपड़ा #WorldAthleticsChampionships में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले 🇮🇳 एथलीट बन गए।

पूरे देश को आपकी उपलब्धियों पर गर्व है और यह क्षण भारतीय खेल इतिहास में सदैव याद रखा जायेगा।

सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि- #WorldAthleticsChampionships में आपके अभूतपूर्व 88.17 मीटर थ्रो के लिए @Neeraj_chopra1 को बधाई, जिससे आप डायमंड लीग ट्रॉफी, विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण और ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय बन गए।

आपकी उपलब्धियाँ पूरे देश की भावना को ऊपर उठाती हैं।

प्रत्येक भारतीय गर्व और प्रेरणा से सातवें आसमान पर है।

जय हिन्द!

Related posts

दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करने पहुंचीं पीडीपी नेता को पुलिस ने लिया हिरासत में

admin

जन्माष्टमी पर देर रात वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दुखद हादसा, दो की मौत, कई घायल, ड्यूटी पर लगे अफसर वीडियो बनाने में व्यस्त रहे

admin

12 दिसंबर , मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment