Asian Championship Trophy India Win 41 Medals एशियाई खेलों में अभी तक भारत ने जीते 41 मेडल, पदक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंचा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
May 6, 2025
Daily Lok Manch
Recent मौसम स्पोर्ट्स

Asian Championship Trophy India Win 41 Medals एशियाई खेलों में अभी तक भारत ने जीते 41 मेडल, पदक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंचा

चीन में एशियाड खेलों में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन लगातार जारी है। रोजाना कोई न कोई गोल्ड मेडल भारत की झोली में आ जाता है। रविवार 1 अक्टूबर को भी भारत ने गोल्ड पर कब्जा किया। एशियन गेम्स 2023 का आज आठवां दिन है। चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे इस गेम्स में रविवार को अदिति अशोक ने गोल्फ में दिन का पहला मेडल दिलाया। उन्होंने विमेंस इंडिविजुअल इवेंट में सिल्वर जीता। वह एशियन गेम्स में गोल्फ में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला भी हैं। वहीं शूटिंग के ट्रैप-50 मेंस टीम इवेंट में पृथ्वीराज टोंडाइमैन, जुरावर सिंह और किनान चेनाई की तिकड़ी ने गोल्ड जीता। जबकि विमेंस के ट्रैप इवेंट में मनीषा कीर, प्रीति रजक और राजेश्वरी कुमारी ने सिल्वर मेडल जीता। इसके साथ ही भारत के अब 41 मेडल हो गए है। जिसमें 11 गोल्ड भी शामिल है। भारत मेडल टैली में चौथे स्थान पर है। जबकि चीन पहले, जापान दूसरे और साउथ कोरिया तीसरे स्थान पर है।

Related posts

हल्द्वानी में रेलवे की जमीन पर कब्जे की कहानी हिंदी फिल्मों जैसी, जिसमें बस्तियां, अदालत, गुस्सा, और सियासत भी है, देश भर में “बनभूलपुरा” बना चर्चा में, सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज, जानिए यह मामला कैसे शुरू हुआ

admin

VIDEO wrestlers protest : कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को हटाने के लिए धरना-प्रदर्शन में बैठे भारतीय पहलवानों ने सड़क पर “अखाड़ा” बनाकर शुरू कर दी ट्रेनिंग, रेसलरों को इस तरह देख कर चौंक गए लोग, देखें वीडियो

admin

राष्ट्रपति भवन में अमृत उद्यान आज से फिर आम जनता के लिए एक महीने के लिए खोला गया

admin

Leave a Comment