चीन में एशियाड खेलों में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन लगातार जारी है। रोजाना कोई न कोई गोल्ड मेडल भारत की झोली में आ जाता है। रविवार 1 अक्टूबर को भी भारत ने गोल्ड पर कब्जा किया। एशियन गेम्स 2023 का आज आठवां दिन है। चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे इस गेम्स में रविवार को अदिति अशोक ने गोल्फ में दिन का पहला मेडल दिलाया। उन्होंने विमेंस इंडिविजुअल इवेंट में सिल्वर जीता। वह एशियन गेम्स में गोल्फ में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला भी हैं। वहीं शूटिंग के ट्रैप-50 मेंस टीम इवेंट में पृथ्वीराज टोंडाइमैन, जुरावर सिंह और किनान चेनाई की तिकड़ी ने गोल्ड जीता। जबकि विमेंस के ट्रैप इवेंट में मनीषा कीर, प्रीति रजक और राजेश्वरी कुमारी ने सिल्वर मेडल जीता। इसके साथ ही भारत के अब 41 मेडल हो गए है। जिसमें 11 गोल्ड भी शामिल है। भारत मेडल टैली में चौथे स्थान पर है। जबकि चीन पहले, जापान दूसरे और साउथ कोरिया तीसरे स्थान पर है।