योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक महीना होने पर आज लखनऊ के लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई। मीटिंग में सीएम योगी ने जन कल्याणकारी समेत कई महत्वपूर्ण फैसले लिए। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी ने अपने मंत्रियों के लिए नया आदेश भी जारी कर दिया। बता दें कि साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा केंद्रीय नेतृत्व सबसे अधिक जोर उत्तर प्रदेश में लगाए हुए हैं। क्योंकि यहां लोकसभा की 80 सीटें हैं। इसी को लेकर सीएम योगी जन समस्याओं को लेकर सक्रिय बने हुए हैं। आज मंत्रिपरिषद की बैठक में कैबिनेट मंत्री समेत अन्य मंत्री भी शामिल हुए। इस दौरान सीएम योगी ने अपने सभी मंत्रियों से संपत्ति का ब्योरा देने को कहा है। इसके अलावा वरिष्ठ मंत्रियों को एक-एक मंडल की भी जिम्मेदारी दी गई है। इसके बाद अब योगी सरकार के मंत्री आवंटित किए गए अपने-अपने मंडलों में जाकर विकास कार्यों की जमीनी स्तर पर जानकारी ले लेंगे। उसके बाद यह सभी मंत्री सीएम योगी को इसकी रिपोर्ट करेंगे। मुख्यमंत्री के नए आदेश के मुताबिक अब सीनियर मंत्री सप्ताह में सातों दिन काम पर रहेंगे। मुख्यमंत्री ने इन मंत्रियों को दी नई जिम्मेदारी। जिलों के भ्रमण के लिए मंत्री समूहों की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री और कई बड़े मंत्री करेंगे। इनमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या- आगरा मंडल, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक – वाराणसी मंडल, सूर्य प्रताप शाही- मेरठ मंडल, सुरेश खन्ना – लखनऊ मंडल, स्वतंत्र देव सिंह – मुरादाबाद मंडल, बेबी रानी मौर्या – झांसी मंडल, चौधरी लक्ष्मी नारायण -अलीगढ़ मंडल, जयवीर सिंह- चित्रकूट धाम मंडल, धर्मपाल सिंह – गोरखपुर मंडल, नंदगोपाल गुप्ता ‘नंदी’- बरेली, भूपेंद्र सिंह- मिर्जापुर मंडल, अनिल राजभर – प्रयागराज मंडल, जितिन प्रसाद- कानपुर मंडल, राकेश सचान – देवीपाटन मंडल, अरविंद शर्मा- अयोध्या मंडल, योगेंद्र उपाध्याय- सहारनपुर मंडल, आशीष पटेल- बस्ती मंडल और संजय निषाद को आजमगढ़ मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Swami Prasad Maurya Badrinath Dham CM Pushkar Singh Dhami VIDEO : यूपी-उत्तराखंड समेत देशभर में रोष : स्वामी प्रसाद मौर्य के बाबा बद्रीनाथ धाम को लेकर दिए गए “बेहूदा” बयान पर भड़के सीएम धामी, सपा नेता ने भी किया पलटवार