देर रात कड़ाके की ठंड में सीएम धामी ने 35 वरिष्ठ आईएएस, पीसीएस अफसरों को पकड़ा दिए ट्रांसफर के लेटर, जानिए इनके नाम - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 15, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

देर रात कड़ाके की ठंड में सीएम धामी ने 35 वरिष्ठ आईएएस, पीसीएस अफसरों को पकड़ा दिए ट्रांसफर के लेटर, जानिए इनके नाम

मंगलवार रात देवभूमि उत्तराखंड में सर्दी अपने पूरे चरम पर थी। राज्य के कई वरिष्ठ आईएएस और पीसीएस अधिकारियों को देर रात ट्रांसफर का फरमान सुना दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ ऐसे वरिष्ठ अफसरों के ट्रांसफर किए हैं, जिनको उम्मीद नहीं थी। धामी सरकार के इस फैसले के बाद देर रात ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मच गया और कई अफसरों की नींद भी उड़ गई। आपको बता दें कि जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर समेत 35 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों की तैनाती में देर रात फेरबदल हुआ है। जान लेते हैं उन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के नाम और कहां किए गए ट्रांसफर। ऊधमसिंह नगर डीएम के तौर पर अब आईएएस युगल किशोर पंत तैनात किए गए हैं। वहीं, मौजूदा डीएम रंजना अपर सचिव पर्यटन, नागरिक उड्डयन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाई गई हैं। मंडलायुक्त कुमाऊं सुशील कुमार को मंडलीय आयुक्त गढ़वाल की ड्यूटी मिली है। वहीं, मंडलायुक्त कुमाऊं के तौर पर अभी किसी को नियुक्ति नहीं मिली है। इसके अलावा, सचिव हरबंश सिंह चुघ के रिटायरमेंट के बाद किसी की नियुक्ति नहीं मिली है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का प्रभार बढ़ाते हुए उन्हें ऊर्जा और वैकल्पिक ऊर्जा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु से राज्य परिसंपत्तियों और सूचना प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी छीन ली गई है। यह जिम्मेदारी सचिव अमित नेगी को दी गई है। वहीं, सचिव अमित नेगी से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। राज्य सरकार ने सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को मुख्य परियोजना निदेशक यूजीवीएस का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सचिव शैलेश बगोली को सचिव आबकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सचिव नितेश कुमार झा को सचिव तकनीकी शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।सचिव सचिन कुर्वे से आबकारी विभाग को वापस लेते हुए ग्रामीण निर्माण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सौजन्या से वित्त, ऊर्जा और वैकल्पिक ऊर्जा की जिम्मेदारी वापस ली गई है। जबकि सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम से सचिव राजस्व की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। सचिव विजय कुमार यादव को उत्तराखंड कार्य बल विकास परियोजना के परियोजना निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आयुक्त कुमाऊं सुशील कुमार को आयुक्त गढ़वाल और मुख्य कार्यपालक अधिकारी देवस्थानम बोर्ड की जिम्मेदारी दी गई है। आयुक्त गढ़वाल का प्रभार देख रहे आईएएस रविनाथ रमन को सचिव राजस्व का प्रभार दिया गया है। डॉ. रंजीत सिन्हा से सचिव परिवहन को हटा लिया गया है। सचिव चंद्रेश कुमार यादव को श्रम एवं अध्यक्ष उत्तराखंड भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की जिम्मेदारी दी गई है। प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन को राज्य संपत्ति विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस दीपेंद्र कुमार चौधरी से तकनीकी शिक्षा और आयुक्त परिवहन का प्रभार वापस लेते हुए सचिव परिवहन की जिम्मेदारी दी गई है। अपर सचिव आनंद श्रीवास्तव को प्रोजेक्ट मैनेजर यूडीआरपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपर सचिव इकबाल अहमद को परियोजना निदेशक यूजीवीएस का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अपर सचिव रणवीर चौहान से आयुक्त आबकारी का कार्यभार वापस लेते हुए अपर सचिव संस्कृति, बंदोबस्ती और आयुक्त परिवहन को जिम्मेदारी दी गई है। अपर सचिव नितिन भदौरिया को आयुक्त आबकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया है। अपर सचिव स्वाति भदौरिया से अपर सचिव नागर विमानन की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। अपर सचिव सुमन सिंह वल्दिया को अपर सचिव लोक निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है। 


यह हैं पीसीएस अफसरों के नाम जिनके किए गए ट्रांसफर

आइए अब जान लेते हैं किए गए पीसीएस अधिकारियों के नाम और ट्रांसफर। धामी सरकार ने अपर सचिव सुरेश चंद्र जोशी से अल्पसंख्यक कल्याण की जिम्मेदारी ले ली है और उन्हें बाल विकास एवं सामान्य प्रशासन का प्रभार सौंपा गया है। इसी के साथ, पीसीएस राजेंद्र कुमार से निदेशक समाज कल्याण का प्रभार लेते हुए अपर सचिव समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण के तौर पर नियुक्त किया गया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा बंशीधर तिवारी को निदेशक पंचायती राज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा, पीसीएस चंद्र सिंह धर्मशक्ति को अपर सचिव समाज कल्याण और आयुक्त विकलांग का प्रभार दिया गया है। पीसीएस विनोद गिरी गोस्वामी को परियोजना निदेशक उत्तराखंड कार्य बल विकास परियोजना नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही पीसीएस अफसरों में प्रकाश चंद्र को दुमका से सचिव सूचना आयोग का प्रभार वापस लेकर सचिव रेरा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पीसीएस बंशी लाल राणा को सूचना आयोग देहरादून के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। पीसीएस श्याम सिंह राणा को अध्यक्ष राजस्व परिषद के कर्मचारी अधिकारी का कार्यभार मिला है।

Related posts

बारिश और आपदा की स्थिति पर सीएम धामी ने की समीक्षा, डीएम और एसएसपी को फील्ड पर जाने के दिए निर्देश, अधिकारी रहेंगे अलर्ट मोड पर

admin

उत्तराखंड में हेलिकॉप्टर हादसों के बाद धामी सरकार ने कमेटी गठित की, 15 अगस्त तक सौंपेंगी की रिपोर्ट

admin

Uttarakhand Badrinath Dham Door open : भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए पूरे विधि विधान के साथ खोले गए, जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर

admin

Leave a Comment