हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने एक बार फिर लोगों को भारी बारिश से बचने का अलर्ट जारी कर दिया है। हिमाचल में स्थानीय मौसम विभाग ने 21 और 22 जुलाई को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार और रविवार को सूबे में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ झमाझम बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रामनगर क्षेत्र में 18 जुलाई की सुबह एक खतरनाक भूस्खलन की घटना सामने आई है, जिसमें सड़क किनारे खड़ी एक कार पर भारी-भरकम पत्थर आ गिरा। इस हादसे मे कार बुरी तहर क्षतिग्रस्त हो गई. लेकिन बताया जा रहा है कि घटना के समय कार में कोई मौजूद नहीं था। जिसके चलते कोई हताहत नहीं हुआ।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश के चंबा और कांगड़ा जिले के अलग-अलग स्थानों पर जोरदार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके बाद शनिवार को बारिश में कमी दिखेगी। फिर रविवार को सूबे के बिलासपुर, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने 21 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से इन जिलों के लोगों को सावधान रहने को कहा गया है। 21 जुलाई को ही उना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों के अलग-अलग हिस्सों में जोरदार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने 22 जुलाई को कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह जारी की गई है। वहीं उना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा और कुल्लू जिलों के अलग-अलग हिस्सों में जोरदार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश में इस मानसून सीजन (20 जून से 15 जुलाई) की भारी बारिश व बादल फटने से 818 करोड़ रुपए की सरकारी व निजी संपत्ति तबाह हो चुकी है। इसी तरह 106 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से लैंडस्लाइड, बाढ़ व बादल फटने से 24 लोगों की जान गई है, जबकि 34 लोग लापता है। 44 लोगों की जान सड़क दुर्घटनाओं में गई है। प्रदेश में भारी बारिश के कारण 190 सड़कें बंद पड़ी है। इनमें ज्यादा सड़कें 15 दिन से अवरुद्ध है।