Cloud Brust VIDEO : उत्तराखंड में फिर भारी बारिश ने मचाई तबाही, बादल फटने से नेशनल हाईवे का एक हिस्सा समेत कई सड़कें पानी के सैलाब में बह गई, मलबे में कई गाड़ियां दबी, देखें वीडियो - Daily Lok Manch Uttarakhand Uttarkashi Cloud brust
February 4, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

Cloud Brust VIDEO : उत्तराखंड में फिर भारी बारिश ने मचाई तबाही, बादल फटने से नेशनल हाईवे का एक हिस्सा समेत कई सड़कें पानी के सैलाब में बह गई, मलबे में कई गाड़ियां दबी, देखें वीडियो

देवभूमि उत्तराखंड में एक बार फिर भारी बारिश लैंडस्लाइड और बादल फटने से भारी तबाही हुई है। पहाड़ी जिलों में एक बार फिर जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। पहाड़ी क्षेत्रों में शुक्रवार रात से लगातार बारिश हो रही है। ‌ बादल फटने की घटनाएं भी सामने आई हैं।
लैंडस्लाइट के कारण नेशनल हाईवे का एक हिस्सा समेत कई सड़कें बह गई हैं। यमुनोत्री हाईवे पर लैंडस्लाइड हो गया। कई गाड़ियां दब गईं। वहीं स्कूलों में भी मलबा जमा हो गया। बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। वहीं पिथौरागढ़ जिले के बंगापानी में बारिश के चलते नाले ऊफान पर आ गया, जिससे तेज बहाव के कारण डेढ़ सौ मीटर सड़क बह गई है। यह सड़क बंगापानी से जाराजीबली को जोड़ती है। ग्रामीणों ने बादल फटने के चलते भीषण बारिश की आशंका जताई है।

उत्तरकाशी के पुरोला स्थित छाडा के पास बादल फटने के बाद मार्गों पर भारी मलबा आ गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने राहत-बचाव कार्य तेज कर दिए हैं। वहीं एसडीआरएफ ने कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में पानी भरने के बाद सभी बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है। उत्तरकाशी के कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में भी देर रात पानी भर गया। जिसके बाद एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर सभी बच्चे को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया। आपदा प्रबंधन विभाग की मानें तो यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू बैंड व गंगनानी के पास मलबा व पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित है। एनएच बड़कोट के द्वारा मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सात जिलों के लिए 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। अनुमान है कि हरिद्वार, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत में शनिवार दोपहर तक भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के अनुसार 23 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं 24 जुलाई को देहरादून पौड़ी चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Related posts

Jammu Kashmir Article 370 Kulgam 3 Army Soldiers Martyr VIDEO : घाटी में मुठभेड़ के दौरान सेना के 3 जवान शहीद, आतंकी सुरक्षाबलों से चार AK47 राइफल लेकर भागे, धारा 370 हटने के 4 साल होने पर जम्मू-कश्मीर में बढ़ी हलचल

admin

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और गढ़वाल के सांसद तीरथ सिंह रावत ने अंकिता भंडारी के परिजनों से मुलाकात कर दी सांत्वना

Varanasi Holi manikarnika Ghat Devotees Policeman Lathicharge Video : वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर “चिता भस्म होली” खेल रहे श्रद्धालुओं पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक भांजी लाठियां, मची भगदड़, लाठी खाने वाले समझ नहीं पाए- उन्हें क्यों पीटा गया, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment