Cloud Brust VIDEO : उत्तराखंड में फिर भारी बारिश ने मचाई तबाही, बादल फटने से नेशनल हाईवे का एक हिस्सा समेत कई सड़कें पानी के सैलाब में बह गई, मलबे में कई गाड़ियां दबी, देखें वीडियो - Daily Lok Manch Uttarakhand Uttarkashi Cloud brust
October 18, 2024
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

Cloud Brust VIDEO : उत्तराखंड में फिर भारी बारिश ने मचाई तबाही, बादल फटने से नेशनल हाईवे का एक हिस्सा समेत कई सड़कें पानी के सैलाब में बह गई, मलबे में कई गाड़ियां दबी, देखें वीडियो

देवभूमि उत्तराखंड में एक बार फिर भारी बारिश लैंडस्लाइड और बादल फटने से भारी तबाही हुई है। पहाड़ी जिलों में एक बार फिर जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। पहाड़ी क्षेत्रों में शुक्रवार रात से लगातार बारिश हो रही है। ‌ बादल फटने की घटनाएं भी सामने आई हैं।
लैंडस्लाइट के कारण नेशनल हाईवे का एक हिस्सा समेत कई सड़कें बह गई हैं। यमुनोत्री हाईवे पर लैंडस्लाइड हो गया। कई गाड़ियां दब गईं। वहीं स्कूलों में भी मलबा जमा हो गया। बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। वहीं पिथौरागढ़ जिले के बंगापानी में बारिश के चलते नाले ऊफान पर आ गया, जिससे तेज बहाव के कारण डेढ़ सौ मीटर सड़क बह गई है। यह सड़क बंगापानी से जाराजीबली को जोड़ती है। ग्रामीणों ने बादल फटने के चलते भीषण बारिश की आशंका जताई है।

उत्तरकाशी के पुरोला स्थित छाडा के पास बादल फटने के बाद मार्गों पर भारी मलबा आ गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने राहत-बचाव कार्य तेज कर दिए हैं। वहीं एसडीआरएफ ने कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में पानी भरने के बाद सभी बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है। उत्तरकाशी के कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में भी देर रात पानी भर गया। जिसके बाद एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर सभी बच्चे को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया। आपदा प्रबंधन विभाग की मानें तो यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू बैंड व गंगनानी के पास मलबा व पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित है। एनएच बड़कोट के द्वारा मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सात जिलों के लिए 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। अनुमान है कि हरिद्वार, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत में शनिवार दोपहर तक भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के अनुसार 23 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं 24 जुलाई को देहरादून पौड़ी चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Related posts

Fir against Atiq Ahmed : अतीक अहमद को एक बार फिर से यूपी पुलिस सड़क मार्ग से गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लेकर हुई रवाना, माफिया ने कहा- मेरी तबीयत ठीक नहीं, मुझे मारने के लिए ले जा रहे हैं, देखें वीडियो

admin

Election Results Delhi PM Modi: त्रिपुरा और नागालैंड में जीत से उत्साहित भाजपा, पीएम मोदी ने अनोखे अंदाज में पूर्वोत्तर के राज्यों को दी बधाई, विपक्ष पर भी बरसे, कहा-“कट्टर कहते हैं मर जा मोदी, देश कहता है मत जा मोदी”, देखें वीडियो

admin

केदारनाथ धाम यात्रा रोकी गई, रुद्रप्रयाग से गुप्तकाशी समेत कई जगहों पर हजारों श्रद्धालु फंसे

admin

Leave a Comment