दिल्ली सरकार में महत्वपूर्ण विभाग में तैनात एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को स्टेडियम में अपना कुत्ता घुमाना महंगा पड़ गया। आईएएस संजीव खिरवार पिछले काफी समय से दिल्ली स्थित आधुनिक त्यागराज स्टेडियम में रोजाना शाम को अपने कुत्ते के साथ टहलते थे। इसकी शिकायत गृह मंत्रालय से की गई थी। अब इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार पर बड़ी कार्यवाही की है। उनका तबादला लद्दाख में कर दिया गया है। वहीं उनकी पत्नी का तबादला अरुणाचल प्रदेश में किया गया है। आईएएस संजीव खिरवार ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि मेरी वजह से प्रैक्टिस रुकने की बात निराधार है। मैं कभी-कभार ही कुत्ते के साथ ट्रैक पर जाता हूं। बता दें कि दिल्ली स्थित त्यागराज स्टेडियम को करीब 12 साल पहले हुए कॉमनवेल्थ गेम के लिए बनाया गया था। यह स्टेडियम आधुनिक सुविधाओं के लिए जाना जाता है।
next post