VIDEO : हिमाचल की सुखविंदर सरकार के कृषि विभाग कार्यालय को बंद करने पर भड़के पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर, बोले- "हम भी चुप नहीं बैठेंगे", देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 14, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

VIDEO : हिमाचल की सुखविंदर सरकार के कृषि विभाग कार्यालय को बंद करने पर भड़के पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर, बोले- “हम भी चुप नहीं बैठेंगे”, देखें वीडियो

यहां देखें वीडियो 👇

सरकारें बदल जाती हैं तब सिस्टम भी बदलता है । इसके साथ पूर्व सरकारों के कई फैसलों को भी पलटा जाता है। ऐसे ही पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से देखने को मिल रहा है। राज्य में कांग्रेस की सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जयराम ठाकुर सरकार के कई फैसलों को पलट दिया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर की यह आक्रामक नीति भाजपा नेताओं को रास नहीं आ रही है। ऐसे ही जयराम ठाकुर सरकार में कृषि ग्रामीण विकास मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र कंवर ने सुखविंदर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ‌पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने थानाकलां में खुले सॉइल कंजरवेशन के डिविजन ऑफिस को कांग्रेस सरकार द्वारा डि-नोटिफाई करने पर कड़ा ऐतराज जताया है।

उन्होंने कहा कि सरकार अपने फैसले को रोल बैक करे। इसके लिए उन्होंने सरकार को एक माह का अल्टीमेटम दिया है। अगर जरूरत पड़ी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। ऊना में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सरकार इस ऑफिस को बंद न करें, बल्कि रिव्यू करे, लेकिन सरकार ने इसे डि-नोटिफाई क्यों किया। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हम अभी 6 महीने तक सुक्खू सरकार और कांग्रेस के विधायकों को छेड़ना नहीं चाहते थे। पूर्व मंत्री ने कहा कि पहले इन विधायकों और कांग्रेस सरकार को चुनाव में जनता से किए गए वायदों को पूरा करने दीजिए। लेकिन जिस प्रकार से सुखविंदर सरकार ने रवैया अपनाया है उससे हम भी अब चुप नहीं बैठेंगे। राज्य में आंदोलन भी करेंगे।

Related posts

Video Swami Prasad Maurya Shoes attack ओबीसी महासम्मेलन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर वकील के भेष में आए शख्स ने जूता फेंककर मारा, समर्थकों ने बुरी तरह पीटा, पुलिस बचा कर ले गई

admin

बड़ी खबर : हाईकमान ने भाजपा के फायर ब्रांड नेता टी राजा सिंह को “निलंबित” किया, पैगंबर मोहम्मद पर की थी विवादित टिप्पणी

admin

BVR Subramaniam Niti aayog CEO : पूर्व आईएएस अधिकारी बीवीआर सुब्रह्मण्यम नीति आयोग के सीईओ नियुक्त किए गए, परमेश्वर विश्व बैंक में कार्यकारी निदेशक होंगे

admin

Leave a Comment