भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने आज देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान उमा भारती और सीएम धामी ने जोशीमठ के मामले को लेकर विस्तार से चर्चा की। बता दें कि पिछले दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने जोशीमठ पहुंचकर हालातों का जायजा लिया था। उमा भारती ने आज देहरादून स्थित है मुख्यमंत्री आवास पर सीएम धामी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जोशीमठ के भू-धंसाव क्षेत्र में प्रभावित परिवारों हेतु सरकार द्वारा की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की।