विदेश मंत्री जयशंकर कतर यात्रा के बाद बहरीन पहुंचे - Daily Lok Manch
February 19, 2025
Daily Lok Manch

विदेश मंत्री जयशंकर कतर यात्रा के बाद बहरीन पहुंचे

admin




विदेश मंत्री एस जयशंकर शनिवार को बहरीन पहुंचे, जहां वह मनामा वार्ता में भाग लेंगे और मंत्रिस्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। दो देशों की अपनी चार दिवसीय यात्रा के अंतिम चरण में मनामा पहुंचे जयशंकर का स्वागत उनके बहरीन के समकक्ष डॉ. अब्दुल्लातिफ बिन राशिद अल जयानी ने किया।