G-20 Summit US President Joe Biden Rishi Sunak Temple Delhi
May 23, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म राष्ट्रीय

VIDEO G-20 Summit Delhi : भारतीय स्टाइल में विदेशी मेहमान : जी-20 समिट में भाग लेने आए दुनिया के शक्तिशाली नेता पीएम मोदी के साथ पैदल चलकर राजघाट पहुंचे, ब्रिटेन प्रधानमंत्री ऋषि सुनक लाल छाता लगाकर दिखाई दिए, पहली बार दिखाई दिया ऐसा नजारा

देश की राजधानी दिल्ली में आज जी-20 समिट का दूसरा दिन है। सबसे खास बात यह है कि आज राजधानी का मौसम बहुत ही सुहाना हो रहा है। इसके साथ कहीं-कहीं रिमझिम बारिश और बूंदाबांदी का सिलसिला जारी है। ऐसे में जी20 समिट में शामिल होने दुनिया के पावरफुल नेता दिल्ली का मौसम देखकर जरूर खुश हुए होंगे। बता दें कि आमतौर पर दिल्ली का मौसम गर्मी में लोगों को परेशान करता है। लेकिन मौसम भी विदेशी मेहमानों पर खूब मेहरबान है। एक दिन पहले शनिवार 9 सितंबर को भी राजधानी में मौसम अच्छा और सुहाना था। ‌ अब आइए बात करते हैं जी-20 समिट को लेकर। आज G20 समिट का दूसरा दिन है।

आज राजधानी दिल्ली के महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट पर एक ऐसा नजारा दिखाई दिया जो पहले कभी नहीं देखा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आज सुबह 8 बजे अमेरिका के राष्ट्रपति, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, जापान के प्रधानमंत्री समेत तमाम दुनिया भर के ताकतवर नेता राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि देने के लिए पैदल ही पहुंचे। ‌ सबसे खास बात यह रही कि पीएम मोदी के साथ सभी विदेशी मेहमानों के गले में खादी की शॉल डालकर स्वागत किया।  इसके बाद पीएम मोदी आगे आगे और सभी विदेशी मेहमान पीछे-पीछे राजघाट पैदल ही पहुंचे।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट पहुंचे । यहां सभी विदेशी नेताओं ने समाधि स्थल पर बापू को पुष्पांजलि अर्पित की। जी-20 देशों के नेताओं ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। यहां महात्मा गांधी के पसंदीदा भक्ति गीत ‘वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड परायी जाणे रे…’ का गायन किया गया।

यहां पीएम मोदी ने उनका खादी का स्टॉल पहनाकर स्वागत किया। मोदी ने बाइडेन को साबरमती आश्रम के बारे में जानकारी दी। राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो, इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज, दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति, जापानी पीएम फुमियो किशिदा, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री, कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो, स्पेन के उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनो, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट, मॉरीशस के प्रधान मंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ,

ओमान के उपप्रधानमंत्री असद बिन तारिक बिन तैमुर अल सैद, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम का नाम शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खादी का उपहार देकर मेहमानों का स्वागत किया। 

G-20 Summit Delhi Rajghat

इसके बाद सभी ने लीडर्स भारत मंडपम लौट गए। फिर वन फ्यूचर पर आखिरी सेशन होगा। सबसे आखिर में नई दिल्ली डिक्लेरेशन जारी होगा। समिट के पहले दिन कई मुद्दों पर चर्चा की। रूस-यूक्रेन जंग के बाद G20 का पहला साझा घोषणा पत्र सामने आया। इसके अलावा भारत, यूरोप और मिडिल ईस्ट के बीच बेहद अहम इकोनॉमिक कॉरिडोर को लेकर डील हुई। इसके बाद सभी मेहमान प्रेसिडेंट डिनर में शामिल हुए। कई मेहमानों को भारत के पारंपरिक लिबास में देखा गया। समिट के पहले सेशन में भारत ने अफ्रीकन यूनियन को G20 का परमानेंट मेंबर बनाने का प्रस्ताव रखा था। बतौर अध्यक्ष सभी देशों की सहमति से PM मोदी ने जैसे ही इसे पारित किया, अफ्रीकन यूनियन के हेड अजाली असोमानी जाकर PM मोदी के गले लग गए। भारत के प्रस्ताव का चीन और यूरोपियन यूनियन ने भी समर्थन किया। यूनियन को मेंबरशिप मिलने से अफ्रीका के 55 देशों को फायदा होगा। भारत आज ब्राजील को 2024 में जी20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी सौंपेगा। सुबह 10 बजे के बाद G20 समिट का तीसरा और आखिरी सेशन (वन फ्यूचर) शुरू होगा। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जी-20 सम्मेलन से विदा लेकर राजधानी दिल्ली से वियतनाम के लिए विशेष विमान से रवाना हो गए हैं। 

British PM Rishi Sunak Akshardham Temple

ब्रिट्रेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे–

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आज सुबह पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ अक्षरधाम मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने रीति-रिवाज के साथ भगवान स्वामी नारायण के दर्शन किए। पीएम सुनक बारिश के बीच ही पत्नी के साथ मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान बारिश होने से ऋषि सुनक पत्नी के साथ लाल छाता लगाकर जाते हुए दिखाई दिए। ऋषि सुनक द्वारा अक्षरधाम मंदिर में पूजा करने पर मंदिर निदेशक ज्योतिंद्र दवे ने कहा कि उनकी पूजा बहुत (देर तक) रही और जो उनके साथ रहे वे कह रहे थे कि हमारे पास समय कम हैं लेकिन हम उनको कैसे रोक सकते थे? उन्होंने श्रद्धा के साथ पूजा की।  जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत पहुंचने पर प्रधानमंत्री सुनक ने कहा था कि उन्हें हिंदू होने पर गर्व है। 

Related posts

DELHI MCD election Live : मेयर को लेकर मचा घमासान: दिल्ली एमसीडी की सत्ता पर काबिज हुई आम आदमी पार्टी, “सीएम केजरीवाल ने कहा- आई लव यू टू, “भाजपा बोली- 24 घंटे बाद अपन का टाइम आएगा”

admin

सर्दियों के मौसम में सैलानियों को लुभा रहा शिमला का लक्कड़ बाजार, आइस स्केटिंग करने के लिए उमड़ी भारी भीड़

admin

3 अप्रैल, रविवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment