(skyscraper building fire) : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग उज़्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में भाग ले रहे थे उसी दौरान उनके देश में एक गगनचुंबी इमारत में आग लगने से धू-धू कर जलने लगी। चीन के चांग्शा शहर में एक गगनचुंबी इमारत में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। घटनास्थल से घना धुंआ निकल रहा है और कई दर्जन मंजिलें बुरी तरह जल गई। फायर फाइटर्स ने आग बुझाने और घटनास्थल पर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आग ने एक ऊंची इमारत को जलाकर राख कर दिया है। इस बिल्डिंग में राज्य के स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी चाइन टेलीकॉम का कार्यालय भी था। दमकल कर्मियों ने आग बुझा दी और कोई हताहत नहीं हुआ है। बता दें कि हुनान प्रांत की राजधानी चांग्शा की आबादी करीब एक करोड़ है। इस घटना की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की गई हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि लोग बिल्डिंग से दौड़ते नजर आ रहे हैं क्योंकि ऊपरी मंजिल से जलता हुआ मलबा नीचे गिर रहा था। यह बिल्डिंग साल 2000 में बनकर तैयार हुई थी और यह एक प्रसिद्ध रिंग रोड के पास स्थित है।
