- कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड टेस्ला का पहला फाइनेंसर बना।
- टेस्ला Model Y की EMI 85,259 रुपये होगी।
- टेस्ला की वेबसाइट से फाइनेंस ऑप्शंस जान सकते हैं।
कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड (KMPL) भारत में टेस्ला का पहला फाइनेंसर होगा। इस पार्टनरशिप के तहत ग्राहक टेस्ला इलेक्ट्रिक कारों के लिए खासतौर पर तैयार किए गए फाइनेंस ऑप्शंस के बारे में जानकारी टेस्ला की इंडियन वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए लगा सकते हैं। टेस्ला की इंडिया में एंट्री के बाद EV सेगमेंट में काफी बज क्रिएट हो चुका है। हालांकि टेस्ला की कीमतों के बारे में भारत में खूब चर्चा हो रही है, इस कदम को भारत के EV क्षेत्र के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
भारत में टेस्ला ने दो मॉडल लॉन्च किए
भारत में टेस्ला ने अपना पहला शोरूम मुंबई में खोला है। साथ ही, कंपनी ने Tesla Model Y को दो वेरिएंट में लॉन्च किए हैं। जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपए से लेकर 67.89 लाख रुपए के बीच है। इन्हें लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने फाइनेंस प्लान भी जारी किया है।
Tesla Model Y RWD की कीमत कितनी है?
Tesla Model Y RWD वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 61,07,190 रुपए है। आपको 10 फीसदी यानी 6,10,719 रुपए की डाउनपेमेंट करनी होगी, तो 5 साल तक हर महीने 1,14,098 रुपए (1.14 लाख रुपए) की EMI देनी पड़ेगी। इसके लिए आपको 54,96,471 रुपए का लोन लेना पड़ेगा। यह कैलकुलेशन 9 प्रतिशत के ब्जाज पर आधारित हैं। ऑटो लोन की दरें खरीदार की क्रेडिट रेटिंग पर निर्भर हैं।
Tesla Model Y लॉन्ग रेंज RWD की कीमत कितनी है?
Tesla Model Y लॉन्ग रेंज RWD वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 69,15,190 रुपए है। आपको 10 प्रतिशत यानी 6,91,520 रुपए की डाउनपेमेंट करनी होगी, तो 5 साल तक हर महीने 1,29,193 रुपए की EMI देनी पड़ेगी। इसके लिए आपको 62,23,670 रुपए का लोन लेना पड़ेगा। यह कैलकुलेशन 9 प्रतिशत के ब्जाज पर आधारित हैं। ऑटो लोन की दरें खरीदार की क्रेडिट रेटिंग पर निर्भर हैं।