रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) का एक मानवरहित परीक्षण विमान रविवार को कर्नाटक के चित्रदुर्ग में तकनीकी खराबी आने के कारण खेत में गिर गया। उड़ान के दौरान यूएवी-तापस (UAV-TAPAS-07A-14) नाम के यह हवाई यान जिले के हिरियूर तालुक में वड्डिकेरे गांव के बाहर गिरा।
यह विमान मूंगफली के खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में किसी को चोट नहीं आई। इस हादसे में बारे में चित्रदुर्ग के एसपी के.परशुराम ने जानकारी देते हुए कहा कि चल्लाकेरे के पास कुदापुरा में डीआरडीओ द्वारा संचालित मानवरहित विमान खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस और डीआरडीओ की टीम मौके पर पहुंची।

DRDO रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने दुर्घटना के बारे में जानकारी दी है। उनका कहना है कि इस दुर्घटना के पीछे के विशिष्ट कारणों की जांच की जा रही है। जल्द ही इस बारे में अन्य जानकारी भी मुहैया कराई जाएगी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इसमें किसी की जान नहीं गई है।