Coronavirus New Variant SARS-CoV-2 Alert अलर्ट : वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के नए वेरिएंट की आहट को लेकर पीएम मोदी के प्रधान सचिव ने ली हाईलेवल बैठक - Daily Lok Manch Coronavirus New Variant SARS-CoV-2 Alert
March 6, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय हेल्थ

Coronavirus New Variant SARS-CoV-2 Alert अलर्ट : वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के नए वेरिएंट की आहट को लेकर पीएम मोदी के प्रधान सचिव ने ली हाईलेवल बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव डॉ पी के मिश्रा ने कोविड-19 की मौजूदा स्थिति और तैयारियों की समीक्षा के लिए हाई लेवल बैठक की अध्यक्षता की है। इस बैठक में स्वास्थ्य सचिव ने कोविड-19 वैश्विक स्थिति के बारे में बताया, जिसमें SARS-CoV-2 वायरस के कुछ नए वेरिएंट जैसे BA.2.86 (पिरोला) और EG.5 (एरिस) शामिल हैं, जो विश्व स्तर पर रिपोर्ट किए गए हैं। प्रधान सचिव डॉक्टर पीके मिश्रा ने इस बात पर जोर दिया कि हालांकि देश में कोविड-19 की स्थिति स्थिर बनी हुई है, लेकिन राज्यों को जीनोम सीक्वेंसिंग में तेजी लाते नए वैश्विक वेरिएंट पर कड़ी नजर बनाए रखना है।

राज्यों को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (एसएआरआई) की निगरानी करने की जरूरत है । आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 7 दिनों में 223 नए कोरोनावायरस के मामले दर्ज किए गए हैं यानी कि पूरे देश से 1 दिन में 50 से भी कम केस रिपोर्ट हुए हैं। जबकि पूरे दुनिया में इन्हीं सात दिनों में 2,96,000 से ज्यादा केस रिपोर्ट हुए हैं, लेकिन दुनिया भर में 2 नए वेरिएंट आने के बाद सरकार कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहती।

Related posts

25 फरवरी, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

स्वतंत्रता दिवस पर यूएसए अंधाधुंध फायरिंग से दहल उठा, शिकागो में जान बचाकर भागते लोग, देखें वीडियो

admin

सीएम धामी ने हरिद्वार, लक्सर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, ट्रैक्टर पर बैठकर जलभराव और नुकसान की जानकारी

admin

Leave a Comment