प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव डॉ पी के मिश्रा ने कोविड-19 की मौजूदा स्थिति और तैयारियों की समीक्षा के लिए हाई लेवल बैठक की अध्यक्षता की है। इस बैठक में स्वास्थ्य सचिव ने कोविड-19 वैश्विक स्थिति के बारे में बताया, जिसमें SARS-CoV-2 वायरस के कुछ नए वेरिएंट जैसे BA.2.86 (पिरोला) और EG.5 (एरिस) शामिल हैं, जो विश्व स्तर पर रिपोर्ट किए गए हैं। प्रधान सचिव डॉक्टर पीके मिश्रा ने इस बात पर जोर दिया कि हालांकि देश में कोविड-19 की स्थिति स्थिर बनी हुई है, लेकिन राज्यों को जीनोम सीक्वेंसिंग में तेजी लाते नए वैश्विक वेरिएंट पर कड़ी नजर बनाए रखना है।
राज्यों को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (एसएआरआई) की निगरानी करने की जरूरत है । आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 7 दिनों में 223 नए कोरोनावायरस के मामले दर्ज किए गए हैं यानी कि पूरे देश से 1 दिन में 50 से भी कम केस रिपोर्ट हुए हैं। जबकि पूरे दुनिया में इन्हीं सात दिनों में 2,96,000 से ज्यादा केस रिपोर्ट हुए हैं, लेकिन दुनिया भर में 2 नए वेरिएंट आने के बाद सरकार कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहती।